देसी डिज़्नी प्रिंसेस! मनिका ने अनारकली और डायमंड चोकर में बैंकॉक को बनाया अपना रैंप!

मिस यूनिवर्स 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं मनिका विश्वकर्मा अपनी खूबसूरती और शानदार स्टाइल से हर किसी का दिल जीत रही हैं. थाईलैंड में जारी इस प्रतिष्ठित मुकाबले में मनिका ने अपने एक देसी लुक से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसमें उनका अनारकली सूट और गोल्ड चोकर सेट सबका ध्यान खींच रहा है. यह लुक भारतीय परंपरा और आधुनिक ग्लैमर का एक बेहतरीन संगम है.

Miss Universe 2025 Manika Vishwakarma:

Miss Universe 2025 Manika Vishwakarma: थाईलैंड में चल रहे मिस यूनिवर्स 2025 मुकाबले में भारतीय सुंदरी मनिका विश्वकर्मा का जलवा कायम है. राजस्थान की इस ब्यूटी क्वीन ने अगस्त 2025 में मिस इंडिया का ताज पहना था और अब वह दुनिया के सबसे बड़े सौंदर्य मंच पर भारत की समृद्ध संस्कृति को बड़े ही शान से पेश कर रही हैं. 21 नवंबर को डेनमार्क की विक्टोरिया थीलविग अगली मिस यूनिवर्स को ताज पहनाएंगी और उससे पहले मनिका लगातार अपने आकर्षक परिधानों से सुर्खियां बटोर रही हैं.

हाल ही में, बैंकॉक में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जो लुक अपनाया, वह देखते ही बनता था— एक शानदार अनारकली सूट, जिसने देसी फैशन को एक नया आयाम दिया. मनिका का हर लुक मेजर स्टाइल गोल्स दे रहा है, जो ये साबित करता है कि वह सिर्फ सुंदरता ही नहीं, बल्कि फैशन की समझ में भी किसी से कम नहीं हैं. उनका यह देसी ग्लैमर लुक ट्रेंडसेटर साबित हो रहा है और इसकी खूब तारीफ हो रही है.

अनारकली लुक में मनिका का ‘देसी मास्टरक्लास’

Miss Universe 2025 कंटेस्टेंट्स के साथ एक इवेंट के दौरान मनिका ने भूरे (Brown) रंग का अनारकली कुर्ता सेट पहना, जिसने उन्हें ‘देसी दिवा’ का खिताब दिला दिया. 6 नवंबर को सामने आई तस्वीरों में मनिका का यह परिधान हेवी गोल्ड वर्क और सीक्विन डिटेलिंग से सजा हुआ था, जो इसे एक शाही लुक दे रहा था. इस फ्लोर-लेंथ अनारकली के साथ उन्होंने मैचिंग कढ़ाई वाला दुपट्टा कैरी किया था, जो परिधान की भव्यता को और बढ़ा रहा था.

आभूषणों का ग्लैमरस तड़का

हालांकि अनारकली खुद में ही एक भारी-भरकम और आकर्षक पहनावा था, लेकिन मनिका ने इसे भारतीय आभूषणों से और भी ग्लैमरस टच दिया. उन्होंने गले में मोती और सोने का चोकर सेट पहना था— एक परफेक्ट स्टेटमेंट पीस! इसके साथ उन्होंने मैचिंग सोने के झुमके और स्टेटमेंट चूड़ियां पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया. यह आभूषणों का चयन यह दर्शाता है कि मनिका पारंपरिक भारतीय श्रृंगार की शक्ति को बखूबी समझती हैं.

स्टाइल और मेकअप: सादगी में सुंदरता

मनिका ने अपने इस भव्य लुक को मिनिमल मेकअप से संतुलित किया. उन्होंने बालों को साइड-पार्टेड हेयरस्टाइल में सॉफ्ट कर्ल्स देकर खुला छोड़ा, जिससे उनके झुमके साफ दिखाई दे रहे थे. आंखों पर काजल, आईलाइनर, पलकों पर शिमर और चीकबोन्स पर हाईलाइटर लगाकर उन्होंने अपनी खूबसूरती को निखारा. उनके होंठों पर लगी म्यूट पीच-ब्राउन लिपस्टिक ने पूरे मेकअप को इन्हैंस किया.

अगर आपकी या आपके किसी करीबी की शादी होने वाली है, तो मनिका का यह ट्रेडिशनल लुक संगीत या रिसेप्शन जैसे इवेंट्स के लिए एक बेहतरीन प्रेरणा हो सकता है.

विवादों में मिस यूनिवर्स 2025

एक तरफ जहां मनिका अपनी भारतीय विरासत को शान से पेश कर रही हैं, वहीं Miss Universe 2025 प्रतियोगिता कुछ विवादों के कारण भी सुर्खियों में है. हाल ही में, थाईलैंड में एक कार्यक्रम के दौरान मिस मेक्सिको फातिमा बॉश और मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के अध्यक्ष नवात इत्सराग्रिसिल (जो मिस यूनिवर्स के कार्यकारी अधिकारी भी हैं) के बीच तीखी बहस हो गई थी, जिसने प्रतियोगिता के माहौल को गरमा दिया है. बहरहाल, सभी की निगाहें 21 नवंबर पर टिकी हैं जब इस वैश्विक मंच को अपनी अगली विश्व सुंदरी मिलेगी.

ऑफिस की दुश्मनी सोशल मीडिया तक! नकली इंस्टा ID बनाकर महिला सहकर्मी को किया परेशान, आरोपी हिरासत में

Exit mobile version