विश्वकर्मा योजना और पीएम ई-बस सेवा को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी, जानिए क्या है खास

नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट ने बड़ा फैसला करते हुए विश्वकर्मा योजना और पीएम ई-बस सेवा योजना को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फैसला लेते हुए पीएम ई-बस सेवा योजना को मंजूरी दी है.

देशभर में उपलब्ध होंगे 10,000 इलेक्ट्रिक बसें

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में 16 अगस्त यानी बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम और बड़े फैसले लिए गए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पीएम ई-सेवा योजना को मंजूरी मिल गई है. इस योजना पर कुल 57,613 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं और पूरे भारत में लगभग 10,000 इलेक्ट्रिक बसों को उपलब्ध कराया जाएगा.

शिल्पकारों को मिलेगा 1 लाख रुपए का लोन

दूसरी तरफ केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए गए अपने भाषण में विश्वकर्मा योजना की घोषणा की थी. इसके तहत भारत के कारीगरों के लिए 13,000 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना को मंजूरी मिली है.

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को 15,000 करोड़ रुपए

गौरतलब है कि 13,000 करोड़ के विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत भारतीय शिल्पकारों को 1 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा, ये 5 फीसदी के दर से खेला जाएगा. इसके अंतर्गत 30 लाख शिल्पकार परिवारों को लाभ मिलेगा. मोदी कैबिनेट ने करीब 15,000 करोड़ रुपए के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को भी मंजूरी दिया है.

Exit mobile version