अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी, देश का निर्यात अगस्त में 1.62 फीसदी बढ़कर 33.92 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर है। देश का निर्यात अगस्त महीने में 1.62 फीसदी बढ़कर 33.92 अरब डॉलर हो गया है। इस दौरान व्यापार घाटा दोगुना से ज्यादा बढ़कर 27.98 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में गिरावट के बाद अगस्त में निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। देश का निर्यात अगस्त महीने में 1.62 फीसदी बढ़कर 33.92 अरब डॉलर हो गया है। इस दौरान भी आयात 37.28 फीसदी बढ़कर 61.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। व्यापार घाटा दोगुना से ज्यादा बढ़कर 27.98 अरब डॉलर हो गया है जबकि अगस्त 2021 में व्यापार घाटा 11.71 अरब डॉलर रहा था।
आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 के अप्रैल-अगस्त के दौरान देश का निर्यात 17.68 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 193.51 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया है। चालू वित्त वर्ष के इन पांच महीनों में आयात 45.74 फीसदी बढ़कर 318 अरब डॉलर हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल-अगस्त के दौरान व्यापार घाटा बढ़कर 124.52 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 53.78 अरब डॉलर रहा था।

Exit mobile version