वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी को मिलेगा अर्जुन अवार्ड, 26 खिलाड़ियों के नाम का हुआ ऐलान

मोहम्मद शमी photo

नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड से नवाजा जाएगा. उनको अर्जुन अवार्ड देने की घोषणा हो गई है. शमी के अलावा और भी अलग खेलों के 26 खिलाड़ियों के नाम की भी ऐलान हो गई है. इनकी घोषणा राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों 2023 के दौरान हुई थी.

यह भी पढ़ें- IPL: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियन्स के कप्तान से हटाए जाने पर फैन्स गुस्सा, ये दिया रिएक्शन

वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने चटकाए थे 24 विकेट

बता दें कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 2023 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने मात्र 7 मैचों में सर्वाधिक 24 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इससे पहले शमी को शुरुआती 4 मैचों में टीम इंडिया से बाहर रहना पड़ा था. हालांकि टीम इंडिाय को फाइनल में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. मोहम्मद शमी के अलावा अन्य 25 खिलाड़ी भी अर्जुन अवार्ड से नवाजे जाएंगे.

यह भी देखें- Parliament Attack: संसद में चूक को लेकर भड़के Rahul Gandhi, Unemployment और मंगाई का उठाया मुद्दा

Exit mobile version