T20 World Cup टीम में मोहम्मद शमी होंगे बुमराह का रिप्लेसमेंट, BCCI ने दी जानकारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी-20 विश्व कप-2022 के लिए जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी(Mohammad Shami) को 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया है। साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज(Mohammed Siraj) और शार्दुल ठाकुर(Shardul Thakur) को बैकअप के रूप में नामित किया गया है।

BCCI ने विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी। BCCI ने बताया कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मोहम्मद शमी को आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया है। शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं और अभ्यास मैचों से पहले ब्रिस्बेन में टीम के साथ जुड़ेंगे। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बैकअप के रूप में नामित किया गया है और वे शीघ्र ही ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि बुमराह पीठ में चोट के चलते टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मेन स्क्वाड में शामिल किए गए मोहम्मद शमी स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में थे। वह पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे लेकिन कोरोना पॉजिटिव के चलते उन्हें बाहर होना पड़ा था। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

Exit mobile version