Money Laundering: सत्येंद्र जैन की बिगड़ी तबीयत, जमानत के लिए लगाई याचिका

Money Laundering: मामले में सत्येंद्र जैन को ED ने 30 मई को गिरफ्तार किया था. इसके बाद वो 9 जून तक के लिए ED की कस्टडी में थे. हाल ही में ED ने सत्येंद्र जैन के करीबी के घर से 2.82 करोड़ रुपये कैश और काफी मात्रा में सोना बरामद किया था. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया है. दरअसल कोर्ट से बाहर निकलते वक्त वो अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सत्येंद्र जैन को Rouse Avenue कोर्ट में पेश किया था. इस दौरान ईडी की तरफ से सत्येंद्र जैन की 5 दिन की रिमांड मांगी थी और पर कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड मांग के अनुसार बढ़ा दी है है. वहीं,इसी के चलते  सत्येंद्र जैन ने Rouse Avenue कोर्ट मे जमानत याचिका लगाई है.

Exit mobile version