Mumbai पर मेहरबान हुआ मानसून, यल्लो अलर्ट जारी, भारी बारिश की चेतावनी

Monsoon in Mumbai: मुंबई (Mumbai) पर मानसून (Monsoon) खासा मेहरबान हो गया है. गुरुवार को सीजन की पहली अच्छी बारिश हुई.

इस दौरान कई जगह जलभराव हुआ और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने 1 और 2 जुलाई के लिए यलो अलर्ट जारी किया है और भारी बारिश की चेतावनी दी है.

मौसम विभाग के डायरेक्टर जयंत सरकार ने बताया कि आने वाले 24 घंटों के लिए मुम्बई में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कुछ इलाकों में बेहद तेज बारिश हो सकती है. ऐसे में लोगों से अपील है कि जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें.

मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों तक मुंबई और कोंकण में अच्छी बारिश की संभावना जताई है. मुंबई और पूरे कोंकण रीजन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि पूरे मानसून के दौरान मुंबई में बहुत अच्छी बारिश होने के पूरे संकेत हैं.

Exit mobile version