38 साल बाद भारतीय सेना को मिला सैनिक का कंकाल, 29 मई 1984 से लापता था सैनिक

सियाचिन में भारतीय सेना को 1984 के बाद एक सैनिक के नश्वर अवशेष मिला है। भारतीय सेना के एक अभियान के दौरान 38 साल बाद एक सैनिक का नश्वर अवशेष मिला है। इस खोज की घोषणा 15 की गई है।

आपको बता दें सेना के रिकॉर्ड के अनुसार एक दिवंगत सैनिक को वर्ष 1984 में ग्योंगला ग्लेशियर में ऑपरेशन मेघदूत के लिए भेजा गया था। जिसके बाद से वह लापता था। इसपर भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने एक ट्वीट में कहा कि सैनिक 29 मई, 1984 को लापता हो गया था। भारतीय सेना ने कहा कि दिवंगत सैनिक की पहचान एक पहचान डिस्क की मदद से की गई। सैनिक के आधिकारिक रिकॉर्ड में सेना का नंबर था और अधिक विवरण बरामद किया गया।

ऑपरेशन मेघदूत13 अप्रैल 1984 को शुरू

वहीं भारतीय सेना ने कहा, “उत्तरी सेना के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और सभी रैंक एलएनके (स्वर्गीय) चंद्र शेखर को सलाम करते हैं जिन्होंने इसे बनाया। 1984 में ग्योंगला ग्लेशियर में ऑपरेशन मेघदूत के लिए तैनात किए जाने के दौरान सर्वोच्च बलिदान, नश्वर अवशेष शीघ्र ही परिवार को सौंप दिए जाएंगे,

जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन मेघदूत 38 साल पहले 13 अप्रैल 1984 को शुरू किया गया था। जब जम्मू और कश्मीर में सियाचिन ग्लेशियर को जब्त करने के लिए एक सैन्य संघर्ष शुरू किया गया था। यह ऑपरेशन विशिष्ट था क्योंकि यह दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान से शुरू किया गया पहला ऑपरेशन था। हालांकि  भारतीय सैनिक पूरे सियाचिन ग्लेशियर पर नियंत्रण करने में सफल रहे।

बता दें भारत और पाकिस्तान 1984 से एक-दूसरे के साथ युद्ध में हैं। सियाचिन देशों के बीच सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान के रूप में कार्य करता है। दोनों देश क्षेत्र में लगातार सैन्य उपस्थिति बनाए हुए हैं। मौसम की चरम सीमा और पहाड़ की लड़ाई के प्राकृतिक खतरों के कारण इस शत्रुतापूर्ण वातावरण में 2,000 से अधिक सैनिकों ने अपनी जान गंवाई है।

ये भी पढ़े-Gurugram Accident: तेज रफ्तार का कहर..इनोवा पर ट्रक पलटने से 4 की मौत

Exit mobile version