चलती कार में मां और नाबालिग का हुआ गैंगरेप, महिला करती रही विरोध  

Roorki Gangrape: हरिद्वार के रुड़की से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहा एक महिला और उसकी बेटी के साथ चलती काम में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था.

घटना कि सुचना मिलते ही पुलिस ने एक नामजद आरोपी सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आपको बता दे की रुड़की के पास मुस्लिम तीर्थ स्थल पिरान कलियर से एक महिला अपनी 6 साल की बेटी के साथ रात के समय रुड़की जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल के अनुसार

आपको बता दे की पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने जानकारी देते हुए कहा की रास्ते में एक कार सवार आदमी ने उसे लिफ्ट देने के बहाने अपनी कार में बैठा लिया. डोभाल ने कहते है कि कार में कुछ अन्य युवक पहले से बैठे हुए थे, शिकायत के मुताबिक कार सवार सोनू नाम के युवक और उसके साथियों ने मां-बेटी के साथ चलती कार मे ही दुष्कर्म किया

महिला युवकों का विरोध करती रही

महिला युवकों का विरोध करती रही मगर युवकों ने उसे डरा धमका चुप करावा  दिया और रेप के बाद उन्हें गंग नहर किनारे कांवड पटरी पर छोड़कर फैक कर चले गये महिला रात को किसी तरह से कोतवाली पंहुची और पुलिस को साड़ी घतना सुनाया,पुलिस को दी जानकारी के अनुसार पीड़िता कार सवार युवकों की संख्या तो नहीं बता पाई मगर वह कार चालक युवक का नाम सोनू बताया, बच्ची की खराब हालत को देखते हुए पुलिस ने दोनों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, अस्पताल में मेडिकल जांच में दोनों के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. अभी तक आरोपियों का कोई पता नहीं चला है ।

Exit mobile version