Motorola Defy 2 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें स्पेसिफीकेशन कीमत और फीचर्स

MOTOROLA

मोटोरोला कंपनी ने भारत में अपने स्मार्टफोन को मार्केट में पेश किया है। कंपनी के इस स्मार्टफोन को आप सभी Motorola Defy 2 के नाम से जान सकते है। बता दें इस स्मार्टफोन के बैक पैनल आपको रग्ड लुक दिया गया है। आईये जानते है इस स्मार्टफोन की अन्य जानकारी ओर कीमत

Motorola Defy 2 स्मार्टफोन की कीमत

मार्केट में मोटोरोला का स्मार्टफोन Motorola Defy 2 लॉन्च के लिए पेश कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने मार्केट में बिक्री के लीए भी पेश कर दिया है। वहीं बात करें इसकी कीमत की तो बता दें कंपनी ने इसकी कीमत 599 डॉलर यानी भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 50,000 रूपये तय किया है। फिलहाल इस फोन को नॉर्थ अमेरिका, लैटिन अमेरिका और कनाड़ा बिक्री के लीए उपलब्ध कराया जाएगा इच्छुकक ग्राहक इस स्मार्टफोन की खरीदी ऑनलाइन कंपनी की आधीकारिक वेबसाइट से खरीद सकते है। वहीं फिलहाल इस स्मार्टफोन की उपलब्धी बाकी जगाहों के लीए कंपनी ने नहीं की है।

Motorola Defy 2 स्मार्टफोन स्पेसिफीकेशन

Exit mobile version