MOTOROLA G POWER 5 G जल्द होगा भारत में लॉन्च, जानें कीमत

MOTOROLA G POWER 5 G स्मार्टफोन लॉन्चिंग

MOTOROLA स्मार्टफोन कंपनी जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस आगामी स्मार्टफोन को आप सभी MOTOROLA G POWER 5 G के नाम से जान सकते है। बता दें फिलहाल कंपनी इस स्मार्टफोन को US की मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस हैंडसेट को मार्केट में MOTOROLA G POWER 4जी स्मार्टफोन के अपग्रेड रूप में पेश करने जा रही है। आइए जानते है इस स्मार्टफोन की कीमत और अन्य जानकारी के बारे में

MOTOROLA G POWER 5 G की कीमत

बात करें कीमत और उपलब्धता की तो इसे मार्केट में 6 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज स्पेस के साथ मार्केट में उतारा जाएगा इसकी कीमत कंपनी ने $300 तय की है। भारतीय कीमत के अनुसार ये कीमत 24,552 रूपये होने वाली है। इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च की जानकारी सामने नहीं आई है। बात करें बिक्री की तो इच्छुक ग्राहक कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट MOTOROLA.COM के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और BestBuy पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा इस स्मार्टफोन को ग्राहक मात्र दो कलर ऑप्शन के साथ खरीदी कर सकेंगे कंपनी द्वारा इसे ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा

MOTOROLA G POWER 5 G स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version