MP के कांग्रेस नेता ने संविधान बचाने के लिए दिया ऐसा बयान, जिसे सुनकर भड़क उठी बीजेपी, Video Viral

राजनीति में एक दूसरे पर वार-पलटवार और छींटाकशी बड़ी ही आम बात है। लेकिन जब राजनेता भाषण के दौरान अमर्यादित हो जाएं तो वह आम बात न रहकर बड़ा विषय बन जाता है। कई बार राजनेता दूसरी पार्टी पर निशाना साधने या सियासी चाल चलते समय इतने अंधे हो जाते है कि वह यह तक भूल जाते है, कि भारत के प्रधानमंत्री का पद एक बेहद ही गरिमामय है। दरअसल विपक्ष के एक नेता कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए इस पद की और पद पर बैठे व्यक्ति की हार की तुलना हत्या से करते नजर आ रहे हैं।

‘सविंधान बचाना है तो मोदी की हत्या के लिए तैयार रहे’

ट्विटर पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का एक वीडियो सोशल वायरल हो रहा है। जिसमें वह चुनाव जीतने और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो पटेरिया कार्यकर्ताओं उत्साहवर्धन नहीं, बल्कि उन्हें भड़का रहे हो। दरअसल पटेरिया कार्यकर्ताओं से ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ” मोदी चुनाव खत्म कर देगा, मोदी भाषा, धर्म, जाति के आधार पर बांट देगा।

https://twitter.com/rpssisodiya/status/1602108756925431809?s=20&t=scjahp_GpBj0X823SFB0XQ

इस वजह से मोदी राज में दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों के जीवन पर खतरा है। यदि आप लोग संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहें। हालांकि बाद में नेताजी वीडियो में हत्या शब्द को हार की परिभाषा देते हुए नजर आते हैं और कह रहे हैं कि हत्या मतलब हार।

‘कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा’

ट्विटर पर वायरल वीडियो ये पन्ना जिले के पवई का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता राजपाल सिंह सिसोदिया ने भी ट्वीटर पर पटेरिया पर निशाना साधा है। राजपाल सिंह सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये है कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता राजा पटेरिया मोदी जी की हत्या और समाज को विभाजित करने वाला भड़काऊ भाषण दे रहे हैं।

Exit mobile version