“हमारी सुबह कब आएगी?…” , बजट 2025 पर मुकेश भट्ट का निर्मला सीतारमण से सीधा सवाल

बजट 2025 की घोषणा के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। फिल्म निर्देशक मुकेश भट्ट ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार लगातार बजट में बॉलीवुड उद्योग की उपेक्षा कर रही है।

Mukesh Bhatt

Mukesh Bhatt : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2025 की घोषणा के बाद आम जनता से लेकर विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बॉलीवुड की तरफ से फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट ने बजट में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की लगातार अनदेखी पर नाराजगी जताई है।

मीडिया से बातचीत के दौरान मुकेश भट्ट ने कहा, “हर उद्योग के लिए बजट में कुछ न कुछ प्रावधान किए जाते हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा इग्नोर कर दिया जाता है। एंटरटेनमेंट सेक्टर देश का महत्वपूर्ण हिस्सा है, हम सांस्कृतिक एंबेसडर हैं। इसके बावजूद हमें कोई मान्यता नहीं दी जाती। आखिर क्यों?”

सरकार से उठाए अहम सवाल

भट्ट ने कहा, “हमें पहले नोटिस किए जाने की जरूरत है। सरकार हमें बुलाकर हमारी समस्याओं पर चर्चा करे। लाखों लोग इस इंडस्ट्री से जुड़े हैं, जिनकी आजीविका फिल्म इंडस्ट्री पर निर्भर है। हमें सुना ही नहीं जाता तो समस्याओं का समाधान कैसे होगा?” उन्होंने फाइनेंस मिनिस्टर से सवाल करते हुए कहा, “आखिर हमारी सुबह कब आएगी?”

यह भी पढ़ें : आ रही है करण जौहर की नई फिल्म ‘नादानियां’ , खुशी कपूर के साथ इश्नक लड़ाते नज़र आएंगे सेफ के लाडले

कोरोना और ओटीटी का प्रभाव

मुकेश भट्ट ने यह भी बताया कि कोरोना काल के बाद बॉलीवुड को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा है। कई थिएटर घाटे में चले गए, जबकि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती लोकप्रियता ने थिएटर बिजनेस को और कमजोर किया है। उन्होंने सरकार से अपील की कि फिल्म इंडस्ट्री की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और बजट में इसके लिए उचित नीतियां बनाई जाएं।

Exit mobile version