मुख्तार और बृजेश का नहीं हुआ आमना-सामना, कोर्ट में नहीं पेश हो सका माफिया अंसारी, इस तारीख को होगी अगली सुनवाई

यूपी के गाजीपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एमपीएमएलए कोर्ट में आज मुख्तार अंसारी की पेशी होनी थी। दरअसल बंदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को बहुबली बृजेश सिंह के खिलाफ गवाही देने के लिए आना था। लेकिन अभी तक मुख्तार अंसारी गाजीपुर नहीं पहुंचे हैं। इसके अलावा उनके बांदा जेल से निकलने की कोई सूचना भी नहीं है। मुख्तार अंसारी के कोर्ट में पेश ने होने के कारण कोर्ट ने अगली पेशी के लिए 10 जनवरी की तारीख तय की है। हालांकि उसरी कांड के गवाह तौकीर ने कोर्ट में पेश होकर इस मामले में अपना बयान दर्ज करा दिया है।

क्या है पुरा मामला

गौरतलब है कि 15 जुलाई 2001 को गाजीपुर के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के उसरी चट्टी पर मुख्तार अंसारी के काफिले पर जानलेवा हमला हुआ था। जिसमें मुख्तार के ड्राइवर और गनर की मौत हो गई थी। इसके बाद मुख्तार अंसारी ने बृजेश सिंह को हमले का मुख्य आरोपी बनाया था। जिसमें एमपीएमएलए कोर्ट ने आज मुख्तार को फिजिकिल कोर्ट में गवाही के लिए उपस्थित होने का आदेश दिया था। बृजेश सिंह को भी कोर्ट में उपस्थित होना था लेकिन वह भी कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं।

मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने लगाया ये आरोप

इस बीच मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली ने बताया कि बांदा जेल प्रशासन की जिम्मेदारी है कि मुख्तार अंसारी को सशरीर कोर्ट में उपस्थित करें पर उनके आने की कोई सूचना नहीं दी गई है। वहीं कोर्ट की कार्रवाई के दौरान करीब।1 बजे इसमें एक अन्य गवाह तौकीर ने कोर्ट में अपनी गवाही दी।

Exit mobile version