Mukhtar Ansari Death : मुख्तार अंसारी मामले में न्यायिक आयोग की गठन कर सकती है यूपी सरकार

6 महीने बाद तिहाड़ से बाहर आए आप नेता Sanjay Singh , दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में सुप्रीम कोर्ट ने दी थी जमानत सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को तिहाड़ से रिहा कर दिया गया। आज बुधवार सुबह ट्रायल कोर्ट में आप नेता की जमानत की शर्तें तय कर दी गई थी। जिसके बाद कोर्ट ने के आदेश की कॉपी को जेल भेजा गया,जहां कानूनी प्रक्रिया खत्म करने करने बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में आप नेता को जमानत दे दी थी। 4 अक्टूबर को गिरफ्तार हुए थे संजय गौरतलब है कि छह महीने पहले 4 अक्टूबर को ईडी ने आप नेता को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। ईडी ने अपने चार्जशीट में संजय सिंह पर 82 लाख रुपए का चंदा लेने का आरोप लगाया है। इसी मामले में पूछताछ के लिए 4 अक्टूबर को ED उनके आवास पर पहुंची थी जहां उनसे 10 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इन शर्तों पर मिली जमानत दिल्ली शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को इन शर्तों पर जमानत दी पासपोर्ट सरेंडर कहीं जाने से पहले ईडी को अपना शेड्यूल बताना ED को अपना फोन नंबर बताएंगे जो लगातार उपलब्ध रहेगा जबतक जमानत पर बाहर रहेंगे वह शराब नीति मामले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे दो लाख रुपये के निजी मुचलके पर बेल बॉन्ड

लखनऊ । (Ansari Death) मुख्तार अंसारी की मौत की जांच के लिए यूपी सरकार न्यायिक आयोग का गठन कर सकती है। वहीं इस मामले में हाईकोर्ट के पूर्व जज के अध्यक्षता में जांच करा सकती है

हार्ट अटैक से हुई Ansari की Death

यूपी के बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मौत हो गई। ज्ञात हो कि उससे पहले जेल की बैरक में माफिया अंसारी की तबीयत खराब होने पर उसे जेल प्रशासन द्वारा रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया , जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। बिगड़ते हालात को देखते हुए ICU से CCU में उसे भर्ती किया गया। जहाँ उसने दम तोड़ दी।

क्षेत्र में धारा 144 लागू 

वहीं इस मामले को लेकर पूरे इलाके में धारा 144 लगाया गया है। भारी पुलिस बल की तैनाती की है। शहर से बाहर  आने जाने वाले वाहनों कि चेकिंग की जा रही है।

इलाके में भारी सँख्या में पुलिस बल की तैनाती 

मुख्यार अंसारी की मौत (Ansari Death) के बाद  शहर में भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है। इसके अलावा  कोतवाली थाना क्षेत्र से जगह जगह फोर्स तैनात किया गया है। मऊ शहर में भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गए है,और जनपद में  सतर्कता बरती जा रही है। किसी भी तरह कि घटना कि आशंका कों खत्म करने के लिए सार्वजनिक स्थानों सहित चौक, चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

Exit mobile version