Mukhtar Ansari News: लगातार पांच चुनाव में एकतरफा बना था विधायक, जानिए मुख्तार अंसारी का राजनीतिक करियर

Mukhtar Ansari News: He became MLA unilaterally in five consecutive elections, know the political career of Mukhtar Ansari

लखनऊ। (Mukhtar Ansari News )प्रदेश के सदर से लगातार 6 बार विधायक माफिया मुख्तार अंसारी विधानसभा में एकतरफा साम्राज्य था। 1996 में हुए विधानसभा के चुनाव के बाद से लगातार पांच चुनावों में मुख्तार अंसारी ने एकतरफा जीत हासिल किया था। एक मामले में उसे 2005 जेल की हवा खानी पड़ी जिसके बाद से वो वह जेल में रहकर ही सारी गतिविधियां संचालित करता था। उसका जन्म भले ही गाजीपुर की युसुफाबाद रही हो लेकिन मुख्तार ने अपनी कर्मस्थली मऊ को बना रखा था। जहाँ उसका एक तरफा दबदबा था

Mukhtar Ansari लगातार 6 बार विधायक बना 

मुख्तार अंसारी पहल बार 1996 में विधानसभा चुनाव में बसपा के उम्मीदवार के तौर सदर से जीत भी हासिल की थी। जिसके बाद फिर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर 2002 और 2007 में प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की । फिर 2012 में कौमी एकता दल का गठन करके चुनाव मैदान में उतरा लगातार जीत हासिल कर चौथी बार जीत का बड़ा रिकार्ड बनाया। इसके बाद फिर 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा की लहर में भी जीत हासिल की।

लोकसभा में तूती बोलती थी

(Mukhtar Ansari News )अंसारी ने वर्ष 2022 के चुनाव में अपने बेटे अब्बास अंसारी को मैदान में उतारा बेटे के लिए जेल से ही चुनाव की रणनीति तैयार की और बेटे को जितवाया भी। लोकसभा चुनाव हो या फिर विधानसभा Mukhtar Ansari  की तूती बोलती थी। लेकिन पिछले चार दशक से मुख्तार पर न्याय का चाबुक भी लगातार चलता ही रहा। गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version