Atiq के बाद Mukhtar Ansari का नंबर, सांसद ने सिस्टम और सरकार पर उठाए सवाल

गाज़ीपुर: गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी और उनके भाई माफिया मुख्तार अंसारी पर 29 अप्रैल को अहम फैसला होगा। वहीं अतीक अहमद शूट आउट को सांसद ने साज़िश करार दिया है, उन्होंने कहा, कुल तीन नहीं पांच शूटर थे। अतीक की हत्या के बाद कहा जा रहा है कि अब मुख्तार का नंबर है। इसी कड़ी में अफ़ज़ाल अंसारी ने कहा- अतीक के बाद मुख़्तार का नंबर है.. मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है.. अहंकार तो रावण का भी नहीं टिका था… इन्हें ये बात याद रखनी चाहिए। वहीं सांसद ने इसे लेकर कई सवाल उठाते हुए कहा- दावा था कि यूपी में परिंदा पर नहीं मार पाएगा और इतना बड़ा कांड हो गया।

अतीक अहमद शूट आउट तरीके पर सांसद ने सिस्टम और सरकार पर उठाए सवाल कहा, दावा था कि यूपी में परिंदा पर नहीं मार पाएगा और इतना बड़ा कांड हो गया। मीडिया की भूमिका भी संदिग्ध, कालनेमि और रावण भी भेष बदल कर ही आए थे, रावण ने सीता मईया का हरण भेष बदल कर ही किया था।पूर्वांचल में राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अफ़ज़ाल अंसारी ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा 200 सीट के लिए भी तरस जाएगी।बीएसपी सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने कहा कि आगामी अगस्त में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है जो आगामी लोकसभा चुनाव की तस्वीर बदल देगा।अफ़ज़ाल अंसारी ने मीडिया से अपील की कि उनके फैसले पर् खबर बनाइये, लेकिन उसमें क्या होगा, क्या नहीं इसका अंदाजा न लगाया जाए।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version