Nasal Vaccine: नाक से दी जाने वाली वैक्सीन ‘इनकोवैक’ की कीमतें तय, बूस्टर डोज के बदले चुकाने होंगे इतने रुपये

नई दिल्ली। भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड यानी BBIL की इंट्रानेजल वैक्सीन ‘इनकोवैक’ की कीमतें तय हो गई है। आप निजी और सरकारी अस्पतालों में इंट्रानेजल वैक्सीन का बूस्टर डोज ले सकते हैं। इंट्रानेजल वैक्सीन की डोज के बदले आपको निजी अस्पतालों में 800 रुपये और सरकारी आपूर्ति के लिए 325 रुपये चुकाने होंगे। इसमें जीएसटी को अलग से जोड़ा जाएगा।

वैक्सीन कोविन पोर्टल पर उपलब्ध है

वहीं मंगलवार को एक प्रेस अधिसूचना में भारत बायोटेक ने कहा कि वैक्सीन को अगले साल जनवरी के चौथे सप्ताह से ले सकेंगे। यह वैक्सीन कोविन पोर्टल पर उपलब्ध है।

गौरतलब है कि इनकोवैक दुनिया की पहली इंट्रानेजल कोरोना वैक्सीन है। दुनियाभर में बढ़ते कोरोना वायरस के केसों को देखते हुए भारत सरकार ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन (Nasal vaccine) के बूस्टर डोज को मंजूरी दे दी है। बता दें कि नेजल वैक्सीन शुरुआत में प्राइवेट अस्पतालों में लग सकेगी।

वैक्सीन लेने वाले की बांह पर टीका नहीं लगता

वहीं इससे पहले भारत के औषधि महानियंत्रक DCGI ने भारत बायोटेक की इंट्रा नेजल कोविड वैक्सीन (Intranasal Covid vaccine) के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी थी। वहीं यह वैक्सीन नाक के जरिए स्प्रै करके दी जाती है यानी वैक्सीन लेने वाले की बांह पर टीका नहीं लगता। DCGI ने इंट्रा नेजल कोविड वैक्सीन को 18 साल से ऊपर के लोगों को ही देने की मंजूरी दी है। हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का नाम BBV154 है।

22.20 करोड़ लोगों ने ली बूस्टर डोज

कोरोना समेत ज्यादातर वायरस नाक, फेफड़ों, पाचन तंत्र द्वारा शरीर में जाते हैं। वायरस शरीर में पाया जाने वाला चिपचिपा पदार्थ होत। नेजल वैक्सीन सीधे नाक, फेफड़ों, पाचन तंत्र यानी म्युकोसा में ही इम्युन रिस्पॉन्स पैदा करती है। जबकि मस्कुलर वैक्सीन ऐसा नहीं करती। 

BBV154 सिर्फ बूस्टर डोज के तौर पर दी जाएगी। जो लोग पहले वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं सिर्फ उन्हें ही ये वैक्सीन दी जाएगी। कोविन पोर्टल पर मौजूद डेटा के अनुसार अब तक 95.10 करोड़ से ज्यादा लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। जबकि 22.20 करोड़ लोगों ने बूस्टर डोज ली है।

Exit mobile version