National Herald Case: 3 घंटे की पूछताछ के बाद सोनिया गांधी ईडी दफ्तर से निकलीं

Sonia Gandhi: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी दफ्तर में तीन घंटे चली लंबी पूछताछ के बाद अब वो एजेंसी के दफ्तर से बाहर निकल गई हैं। राहुल गांधी के बाद आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पूछताछ की. कांग्रेस नेताओं नेताओं पर घाटे में चल रहे नेशनल हेराल्ड (National Herald) अखबार को धोखाधड़ी और पैसों की हेराफेरी के जरिए हड़पने का आरोप गए है. सोनिया गांधी ईडी (ED) कार्यालय पहुंची गई और उनसे ED की पूछताछ जारी,हैं. सोनिया गांधी से पूछताछ से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें News1इंडिया के साथ..

कांग्रेस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन

ईडी कार्यालय से रवाना हुई सोनिया गांधी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल

ED-CBI का गलत इस्तेमाल हो रहा- खड़गे

65 साल से ऊपर के जितने भी वरिष्ठ नागरिक होते हैं उनके घर पर जाकर पूछताछ करते हैं, लेकिन यहां पर तो सब चीज़ें वे तोड़ रहे हैं. अब तो हम मंहगाई का मुद्दा उठाए तो उसके लिए भी वे चर्चा के लिए तैयार नहीं हैं. ED-CBI का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है उसके लिए भी वे तैयार नहीं हैं

पूछताछ के दौरान मौजूद रहने की मांगी इजाजतप्रियंका

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीमारी का हवाला देते हुए ईडी से पूछताछ के दौरान अपनी मां सोनिया गांधी के साथ मौजूद रहने की अनुमति मांगी है. इस बीच सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.

सीएम अशोक गहलोत को हिरासत में लिया गया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध करने पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को हिरासत में लिया गया है. दरअसल आज कांग्रेस ने पूरे देश में प्रदर्शन का ऐलान किया है.

सोनिया गांधी पेश होने के लिए ED कार्यालय पहुंची

हम ना दबेगें ना झुकेंगे केवल आगे बढ़ेगें- सुरजेवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा हम ना दबेगें ना झुकेंगे केवल आगे बढ़ेगें. प्रजातंत्र के प्रहरी नेशनल हेराल्ड स्वतंत्रता संग्राम का चिन्ह है ये सच की लड़ाई है ये जीतेगी.

सोनिया गांधी ईडी कार्यालय के लिए हुई रवाना

भ्रष्टाचार नहीं किया तो हंगामा क्यों- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, अगर कांग्रेस के पास छिपाने के लिए कुछ ना हो तो हंगामा करने की जरूरत नहीं है, आखिरकार भारत के नागरिकों से अगर किसी ने भ्रष्टाचार किया है तो उससे पुछताछ करना एजेंसियों का काम है.

विपक्ष के लिए अलग और पक्ष के लिए अलग कानून – सीएम

सीएम अशोक गहलोत ने बताया कि सोनिया गांधी जी को जेसे बुलाया गया वो बेहतर हो सकता था. हम जानते हैं और मानते हैं कि कानून सबके लिए बराबर है। इनके शासन में कानून सबके लिए समान नहीं है। जो BJP में है उसके लिए कानून बदल जाता है। इन्होनें देश में 2 कानून बनाया है.

कांग्रेस ने पेशी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के सामने सोनिया गांधी की पेशी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी वह महिला है जिनकी सास और पति देश के लिए शहीद हो गए. सरकार को इतनी शर्म नहीं आती है कि आप किसके साथ किस तरह का व्यवहार कर रहे हैं. ED वाले उनके घर जाकर बयान ले सकते थे

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पहुंची हैं.

सोनिया गांधी की आज ED के समक्ष पेशी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय में किया प्रदर्शन

कांग्रेस मुख्यालय के आसपास लगाए गए बेरिकेड्स

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय के आसपास बैरिकेड्स लगा दिए हैं.

राहुल गांधी से हो चुकी है पूछताछ

इससे पहले जून के मध्य में ईडी ने राहुल गांधी से लगातार पांच दिनों तक पूछताछ की थी. हालांकि इस दौरान भी कांग्रेस नेताओं ने जमकर प्रदर्शन भी किया था. सोनिया गांधी को भी जून में तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए आगे की तारीख मांगी थी.

जानिए अबतक क्या हुआ

जानकारी के अनुसार, 1 नवंबर 2012 बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने केस दर्ज करवाया था, फिर साल 26 जून 2014 को कोर्ट ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया गया. जिसके बाद 1 अगस्त 2014 प्रवर्तन निदेशालय ने केस दर्ज किया. वर्ष 19 दिसंबर 2015 राजधानी दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से सभी आरोपियों को जमानत मिली, साल 2016 सुप्रीम कोर्ट का कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई का रद्द करने से इनकार हुआ. सितंबर 2018 दिल्ली हाईकोर्ट ने सोनिया और राहुल की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस के खिलाफ दायर याचिका खारिज हुई. इसके बाद 2 जून 2022 ED ने सोनिया और राहुल को पूछताछ के लिए समन जारी किया था. इस संबंध में राहुल गांधी से करीब 50 घंटे की पूछताछ हो चुकी है. आज सोनिया गांधी से पूछताछ होगी. सोनिया को ईडी के सामने 8 जून को पेश होना था. लेकिन खराब स्वास्थ के कारण पेश नहीं हो सकी थी.

Exit mobile version