Harmeet Pathanmajra rape case: पंजाब की राजनीति में मंगलवार को बड़ा धमाका हुआ, जब आम आदमी पार्टी (AAP) के पटियाला के सनौर से विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार हो गए। महिला से रेप और धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों में फंसे विधायक को हरियाणा के करनाल से हिरासत में लिया गया था। लेकिन लोकल थाने ले जाते समय अचानक हालात बिगड़ गए। आरोप है कि विधायक और उनके समर्थकों ने पुलिस पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की। इस दौरान विधायक ने पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की, जिससे एक जवान घायल हो गया।
सूत्रों के मुताबिक, पठानमाजरा और उसके साथी दो गाड़ियों—एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर—में सवार होकर फरार हुए। पुलिस ने फॉर्च्यूनर को कब्जे में ले लिया, लेकिन स्कॉर्पियो जिसमें खुद विधायक सवार थे, अब तक फरार है। पंजाब पुलिस की टीम हरियाणा पुलिस की मदद से लगातार पीछा कर रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
रेप और धोखाधड़ी का मामला
पुलिस के अनुसार, 26 अगस्त को एक महिला ने Harmeet Pathanmajra पर यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद सोमवार को उनके खिलाफ रेप, धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि विधायक ने खुद को तलाकशुदा बताकर उसके साथ संबंध बनाए और बाद में यह छुपाया कि वह पहले से शादीशुदा है। यहां तक कि 2021 में उसने दूसरी शादी भी कर ली। इस धोखे और दबाव को लेकर महिला ने FIR दर्ज करवाई थी।
राजनीतिक बगावत और बयानबाजी
रेप का मामला सामने आने के बाद Harmeet Pathanmajra ने पार्टी हाईकमान पर ही हमला बोलना शुरू कर दिया था। उन्होंने खुलेआम बयान देते हुए कहा था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी का नेतृत्व केंद्र से नियंत्रित हो रहा है और राज्य के मामलों में बेजा हस्तक्षेप किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा था कि चाहे उनके खिलाफ कितने भी केस दर्ज कर दिए जाएं या उन्हें जेल भेज दिया जाए, लेकिन उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता।
इलाके में तनाव और पुलिस की कार्रवाई
इस पूरे प्रकरण के बाद करनाल से लेकर पटियाला तक पुलिस अलर्ट मोड में है। फरार विधायक की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि पुलिस उनकी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
Harmeet Pathanmajra का फरार होना न केवल पंजाब की राजनीति में हलचल मचा रहा है, बल्कि आम आदमी पार्टी के लिए भी बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है।