दो विमान हादसे दो यात्री नतीजा एक बच गई जान, संयोग या चमत्कार क्या कोई है 11A seat का रहस्य

एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश में सिर्फ एक यात्री विश्वास कुमार रमेश बच पाए। उनकी सीट थी 11A, जो 1998 में थाई एक्टर रुआंगसाक जेम्स की भी सीट थी जब वह भी एक विमान हादसे में बच निकले थे।

11A Seat Plane Crash Survivor : गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद क्रैश हो गई। यह एक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान था, जिसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि 242 लोगों में से 241 की मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन एक यात्री विश्वास कुमार रमेश किसी चमत्कार की तरह इस दुर्घटना में बच निकले।

बिजनेस क्लास की 11A सीट फिर बनी भाग्यशाली

विश्वास कुमार बिजनेस क्लास में सफर कर रहे थे और उनकी सीट थी 11A आश्चर्य की बात यह है कि ठीक 27 साल पहले एक और बड़ा विमान हादसा हुआ था, जिसमें 11A सीट पर बैठे एक थाई एक्टर की भी जान बच गई थी। इस कड़ी में विश्वास का बचना और उनकी सीट नंबर की समानता चर्चा का विषय बन गई है।

थाई एक्टर को भी 11A ने बचाया था

थाईलैंड के मशहूर एक्टर और सिंगर रुआंगसाक जेम्स लोयचुसाक ने साल 1998 में हुए एक विमान हादसे में अपनी जान गंवाने से बचा ली थी। उस समय वे सिर्फ 20 साल के थे और थाई एयरवेज की फ्लाइट TG261 में यात्रा कर रहे थे। लैंडिंग के समय विमान दलदल में जा गिरा था। हादसे में 101 लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन 45 लोग बच गए थे। जेम्स उन्हीं में से एक थे।और उनकी सीट भी 11A ही थी।

सोशल मीडिया पर जेम्स का रिएक्शन

जब जेम्स को पता चला कि हालिया एयर इंडिया हादसे में भी 11A सीट पर बैठे यात्री की जान बची है, तो उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा

“मेरी तरह भारत में भी एक शख्स 11A सीट पर बैठकर प्लेन क्रैश से बच गया। रोंगटे खड़े हो गए।”

जेम्स ने बताया कि हादसे के बाद वो मानसिक रूप से काफी टूट गए थे। उन्हें कई सालों तक हवाई जहाज से डर लगता था। वह बादलों से डरने लगे थे और किसी से बात करने से भी कतराते थे। फ्लाइट में खिड़की बंद करने तक से वो घबरा जाते थे।

एक जैसी घटनाएं, एक जैसी सीट

दो अलग-अलग देशों और अलग-अलग समय में हुए दो बड़े प्लेन हादसे, और दोनों में एक जैसी बात सीट नंबर 11A, जहां बाकी यात्रियों को बचाया नहीं जा सका, वहीं यह सीट दोनों बार किसी को नया जीवन दे गई। यह सिर्फ संयोग है या कोई रहस्य, ये तो विज्ञान जाने, लेकिन फिलहाल 11A सीट को लेकर लोगों में कौतूहल जरूर बढ़ गया है।

Exit mobile version