Ahmedabad plane crash:आईए जानते हैं कौन से बिजनेस लीडर्स और बड़े नेता जो हुए इस हादसे का शिकार

AI 171 विमान हादसे में कई बड़े उद्योगपति, नेता और आम नागरिकों की जान गई। प्रमुख नंदा और सुभाष अमीन जैसे बिजनेस आइकॉन भी इस हादसे का हिस्सा थे। टाटा ग्रुप ने सहायता का वादा किया है।

Air India AI171 crash kills leaders and business tycoons : गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 गुरुवार को उड़ान भरने के कुछ समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस भीषण हादसे में विमान में सवार 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। यह हादसा देशभर में गहरे शोक का कारण बन गया।

वरिष्ठ नेताओं और उद्योगपतियों की मौत की पुष्टि

इस फ्लाइट में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय रूपाणी भी सवार थे। उनकी मौजूदगी की पुष्टि केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और राममोहन नायडू ने की है। उनके साथ कई अन्य प्रतिष्ठित लोग भी इस हादसे का शिकार हुए,स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस विमान में गुजरात के दो जाने-माने कारोबारी घराने भी शामिल थे।

प्रमुख नंदा और उनका परिवार भी थे सवार

इस हादसे में कार्गो मोटर्स ग्रुप के फाउंडर प्रमुख नंदा, उनकी पत्नी नेहा प्रमुख नंदा, और बेटे प्रयास प्रमुख नंदा भी सवार थे। यह परिवार पश्चिम भारत में ऑटोमोबाइल और ट्रांसपोर्ट सेक्टर का बड़ा नाम माना जाता है। कार्गो मोटर्स देश की जानी-मानी डीलरशिप और लॉजिस्टिक कंपनी है।

लुबी मोटर्स के डायरेक्टर सुभाष अमीन भी नहीं बचे

इसके अलावा, लुबी मोटर्स के डायरेक्टर और गुजरात के प्रसिद्ध बिजनेस नेता सुभाष अमीन भी इस फ्लाइट में थे। Lubi Pumps Pvt. Ltd. एक 1985 में स्थापित निजी कंपनी है जो पिछले 40 वर्षों से मशीनरी और उपकरण क्षेत्र में सक्रिय है। उनका निधन पूरे व्यवसायिक समुदाय के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

प्रभावित परिवारों को मिलेगी आर्थिक सहायता

टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने ऐलान किया कि इस हादसे में जान गंवाने वाले हर यात्री के परिजनों को ₹1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही, जो लोग घायल हुए हैं, उनके इलाज और देखभाल का पूरा खर्च टाटा ग्रुप उठाएगा।

टाटा ग्रुप की ओर से जारी बयान में कहा गया,

“AI171 से जुड़ी इस दुखद घटना से हम बेहद दुखी हैं। इस मुश्किल घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं।”

Exit mobile version