देश में बढ़ती हवाई यात्राएं, डोमेस्टिक उड़ानों में इस एयरलाइन का दबदबा बरकरार

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के हालिया आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू हवाई यात्रियों में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी इंडिगो की रही, जो 64.1 प्रतिशत थी। इसके बाद एयर इंडिया समूह ने 27.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। अकासा एयर की हिस्सेदारी पांच प्रतिशत और स्पाइसजेट की 2.6 प्रतिशत रही।

Air India Flights

Air India Flights : भारत में घरेलू हवाई यात्रा का विस्तार लगातार जारी है। जैसे-जैसे देश में मध्यम वर्ग की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे हवाई सफर को प्राथमिकता देने वाले यात्रियों की तादाद में भी इज़ाफा हो रहा है। अप्रैल माह में भी यह रुझान कायम रहा और यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2025 में देश की एयरलाइन कंपनियों ने घरेलू मार्गों पर पिछले वर्ष की तुलना में 8.45 प्रतिशत अधिक उड़ान सेवाएं दीं। इस दौरान कुल 143.6 लाख यात्रियों ने घरेलू उड़ानों का लाभ उठाया, जो देश में हवाई यात्रा की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।

इंडिगो बनी बाजार की अग्रणी एयरलाइन

DGCA द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में घरेलू विमानन क्षेत्र में इंडिगो (Air India Flights) ने सबसे अधिक 64.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी दर्ज की। इसके बाद एयर इंडिया समूह का स्थान रहा, जिसकी हिस्सेदारी 27.2 प्रतिशत रही। अकासा एयर ने पांच प्रतिशत और स्पाइसजेट ने 2.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। DGCA की मासिक रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से अप्रैल 2025 के बीच घरेलू एयरलाइनों ने कुल 575.13 लाख यात्रियों को सेवाएं प्रदान कीं, जो पिछले साल इसी अवधि के 523.46 लाख यात्रियों की तुलना में 9.87 प्रतिशत अधिक है।\

यह भी पढ़ें : नई गर्लफ्रेंड संग शिफ्ट हुए शिखर धवन, करोड़ों केआलिशान घर की…

समय पर उड़ानों में इंडिगो आगे

अप्रैल में कुल 143.16 लाख लोगों ने घरेलू उड़ानों से सफर किया, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में यह आंकड़ा 132 लाख था। देश के चार प्रमुख हवाई अड्डों — दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद — से एकत्र आंकड़ों के अनुसार, समय पर उड़ान भरने (ऑन टाइम परफॉर्मेंस या OTP) में इंडिगो ने 80.8 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं, अकासा एयर 77.5 प्रतिशत और एयर इंडिया समूह 72.4 प्रतिशत OTP के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। स्पाइसजेट का OTP सबसे कम 60 प्रतिशत रहा, जिससे उसकी समयपालन क्षमता पर सवाल उठते हैं।

Exit mobile version