Airline Crisis: भारत का एविएशन सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है हर साल लाखों की संख्या में लोग हवाई यात्रा कर रहे हैं और आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ सकती है हो सकता है कि भारत जल्द ही विश्व का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन बाजार बन जाएगा फिर भी हवाई सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों का संघर्ष जारी है और कई एयरलाइंस बंद (Airline Crisis) होने की कगार पर हैं 12 नवंबर को विस्तारा जैसी बड़ी कंपनी एयर इंडिया मर्ज हो गई हैं ये चौंकाने वाला था 2024 तक भारत में 37 करोड़ यात्रियों ने हवाई यात्रा की और इस संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है। भारत में 200 से अधिक एयरपोर्ट हैं और सरकार इस संख्या को और बढ़ाने के लिए नये एयरपोर्ट्स का निर्माण कर रही इतना सब होने के बावजूद कंपनिया बंद हो रही है ।
क्यों बंद हो रही है कंपनिया
एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं यह एयरलाइंस के खर्च का एक प्रमुख हिस्सा होता है और तेल की बढ़ती कीमतें उन्हें भारी घाटे में धकेल रही हैं मार्केट की वैल्यू पर एयरलाइंस को सस्ते दामों पर टिकट बेचने पड़ते हैं इसका परिणाम यह होता है कि उनके लाभ का मार्जिन बहुत कम होता है कई एयरपोर्ट्स पर बुनियादी सुविधाओं की कमी है और इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार न होने से एयरलाइंस को ऑपरेशन करने में समस्याएं होती हैं एविएशन इंडस्ट्री पर भारी टैक्स और शुल्क लगाए जाते हैं ये टैक्स एयरलाइंस पर बोझ डालते हैं।
यह भी पढ़ें : बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की दो टूक, फैसले की 5 बड़ी बातें
मर्ज और बंद होने इतिहास
भारत में एयरलाइन कंपनियों के बंद (Airline Crisis) होने और मर्जर का इतिहास पिछले 40 सालों से जारी है इस अवधि में कई बड़ी एयरलाइंस, जैसे दमानिया एयरवेज, वायुदूत, मोदीलुफ्थ, ईस्ट-वेस्ट एयरलाइंस, NEPC एयरलाइंस, एयर सहारा, जेट एयरवेज, किंगफिशर एयरलाइंस, एयर डक्कन, पैरामाउंट एयरवेज, एयरकोस्टा, गो फर्स्ट और विस्तारा जैसी कंपनियां शामिल है। साल 2023 तक भारतीय एविएशन इंडस्ट्री में छोटे और बड़े स्तर पर कुल 7 एयरलाइंस बंद हो चुकी हैं इसके अलावा एयरलाइंस मर्जर की प्रक्रिया भी लगातार जारी रही है विस्तारा और एयर इंडिया के जैसे।
इंडिगो है सबसे आगे
एक तरफ जहां सभी एयरलाइन घाटे में चल रही थी वहीं इंडिगो ने एक दम अलग मिसाल पेश की उसका देश के 60 फीसदी बाजार पर कब्जा है और वह एक मात्र कंपनी है जो फायदे में है। इंडिगो ने लो कॉस्ट एयरलाइंस का रास्ता चुना और उसने बिजनेस क्लास के बिना हवाई सफर शुरू किया ऐसे आसमान में इस तरह राज है इंडिगो का कि उड़ने वाले हर 10 विमान में से 6 इंडिगो के होते है।