Plane Crash: राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए डिप्टी सीएम,बारामती में अंतिम संस्कार, बेटे पार्थ और जय ने दी मुखाग्नि

अजित पवार का दो साल पुराना सोशल मीडिया पोस्ट फिर वायरल हो रहा है। पोस्ट में उन्होंने महिला पायलट पर भरोसा जताया था। यह पोस्ट अब उसी संदर्भ में चर्चा में है, जहां महिला पायलट के साथ उनका विमान हादसा हुआ।

Ajit Pawar Viral Post: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के एक पुराने सोशल मीडिया पोस्ट ने उनके निधन के बाद अचानक फिर से सुर्खियां बटोर ली हैं। यह पोस्ट करीब दो साल पुराना है, लेकिन उनके मौत के बाद इसे ताबड़तोड़ शेयर किया जा रहा है। पोस्ट में अजित पवार विमान की सुरक्षित लैंडिंग और महिला पायलट पर भरोसे की बात कर रहे थे। नियति की विडंबना देखिए कि वही भरोसा आज एक दर्दनाक विमान हादसे में उनकी मौत के साथ जुड़कर चर्चा का विषय बन गया है।
बात यह है कि जिस स्पेस में उन्होंने महिला पायलट को लेकर भरोसे और तारीफ के शब्द बोले थे, उसी घटना में जहां वे अपनी जान गंवा बैठे, वहां भी विमान की पायलट एक महिला ही थीं। यह संयोग सोशल मीडिया पर तेजी से साझा हो रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

वायरल पोस्ट में क्या लिखा था

अजित पवार के निधन के बाद सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल हुआ है, वह 18 जनवरी 2024 का है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि जब हम हेलीकॉप्टर या विमान से सफर करते हैं और हमारा विमान सुरक्षित रूप से उतरता है, तो हमें महसूस होता है कि पायलट एक महिला है। उनकी यह बात महिला पायलट के सुरक्षित संचालन और कौशल पर भरोसा जताने वाली थी।
पोस्ट में उन्होंने यह संकेत दिया कि कई बार पुरुष पायलट की तुलना में महिला पायलट की लैंडिंग और नियंत्रण में दक्षता कुछ अलग और सुरक्षित दिखती है। यह बात तब भी सोशल मीडिया पर तारीफ के साथ देखी गई थी।

लेकिन अब वह वही पोस्ट उस हादसे के संदर्भ में शेयर किया जा रहा है, जिसमें अजित पवार अपनी पायलट महिला के साथ विमान दुर्घटना में शहीद हो गए।

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

जहां एक तरफ कई लोग अजित पवार के इस पुराने पोस्ट को कोमल और सकारात्मक नजरिए के तौर पर देख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे दुर्भाग्यपूर्ण संयोग और नियति का खेल कहकर साझा कर रहे हैं।
अजित पवार का यह विचार तब भी चर्चा में आया था जब महिला पायलटों की संख्या और उनके कौशल पर समाज में बात हो रही थी।
अब यह वही बात मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म पर एक नए संदर्भ में चर्चा का विषय बन चुकी है।

घटना और पोस्ट का संबंध

हालांकि, यह याद रखना जरूरी है कि उस पोस्ट को अजित पवार ने अपनी जान गंवाने से बहुत पहले लिखा था। पोस्ट की वायरलिटी और हादसे का मेल केवल संयोग है। फिर भी सोशल मीडिया पर लोग इसे नियति की विडंबना के रूप में पेश कर रहे हैं, जहां पूर्व के सकारात्मक विचार आज एक दर्दनाक परिदृश्य के बीच सामने आ रहे हैं।

Exit mobile version