Airport Security : देशभर के हवाई अड्डों पर संभावित आतंकी खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक की अवधि के लिए विशेष सुरक्षा निर्देश जारी करते हुए हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के आदेश दिए हैं।
बीसीएएस की ओर से 4 अगस्त को जारी एक सुरक्षा एडवाइजरी में कहा गया है कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से प्राप्त हालिया इनपुट्स के अनुसार देश के हवाई अड्डों, हवाई पट्टियों, सैन्य हवाई अड्डों, एयरबेस और हेलीपेड्स पर आतंकवादी हमलों की आशंका है। इस खतरे को ध्यान में रखते हुए संबंधित सभी एजेंसियों को सतर्क रहने और सुरक्षा इंतजामों को उच्चतम स्तर पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।
पाकिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़ी चेतावनी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह अलर्ट एक पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन की संदिग्ध गतिविधियों पर आधारित है। सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला है कि 22 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच आतंकी हमले की योजना बनाई जा सकती है। बीसीएएस ने स्थानीय पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), खुफिया एजेंसियों और अन्य संबंधित विभागों को आपसी समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए हैं। एडवाइजरी के अनुसार, एयरपोर्ट टर्मिनल, पार्किंग जोन और अन्य अहम क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग और निगरानी बढ़ाई जाएगी। सभी CCTV कैमरों को 24×7 सक्रिय मोड में रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत पकड़ा जा सके।
यह भी पढ़ें : टैरिफ टेंशन के बीच सोना सस्ता हुआ या महंगा? जानें आज 6 अगस्त 2025…
यात्रियों से की गई सतर्कता की अपील
एयरपोर्ट पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मालवाहन (कार्गो) और डाक (मेल) को भेजने से पहले विशेष जांच अब अनिवार्य कर दी गई है। यात्रियों को भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत सुरक्षा कर्मियों को दें।एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि समय-समय पर सुरक्षा अभ्यास (ड्रिल्स) कराए जाएं और यात्रियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए अनाउंसमेंट्स किए जाएं।