Great Republic Sale रिपब्लिक डे के मौके पर Amazon और Flipkart पर अपनी शानदार सेल लेकर आ रहे हैं, जिसमें आपको कई प्रोडक्ट्स पर बहुत ही अच्छे डिस्काउंट मिलेंगे।ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन लोगों के लिए ये बहुत ही शानदार मौका है,ढेर सारी शॉपिंग के लिए वो भी बहुत कम दाम में।अगर आप OnePlus 13 या iPhone 15 जैसे नए मॉडल्स खरीदना चाहते हैं, तो यह सेल शानदार मौका है।
Amazon पर कब शुरू होगी सेल
Amazon की Great Republic Sale 13 जनवरी को दोपहर से शुरू हो रही है।इस सेल में आपको स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर, होम अप्लायंसेस पर 65% तक की छूट मिल जाएगी। इसके अलावा, इयरफोन, स्मार्टवॉच और माइक जैसे प्रोडक्ट्स 199 रुपये से शुरू हो रहे हैं।मोबाइल फोन्स पर भी आपको 40% तक का डिस्काउंट मिलेगा, और Amazon पर Apple, OnePlus, Samsung जैसे बड़े ब्रांड्स के फोन भी कम कीमत में मिलेंगे।
ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025: अमीरों से लेकर आम लोगों तक
Flipkart पर कब शुरू होगी सेल
Flipkart की Big Savings Days सेल 14 जनवरी से शुरू हो रही है, यहां आपको iPhone 16 पर 11,000 तक की बचत मिलेगी, और यह सिर्फ 63,999 में उपलब्ध होगा। Samsung Galaxy S24 जैसे फ्लैगशिप डिवाइस पर भी हुई बड़ी छूट,जो सिर्फ 59,999 में मिलेंगे। फ्लिपकार्ट आपको iPads पर भी बहुत अच्छे डिस्काउंट दे रहा है।
कैशबैक ऑफर
Flipkart Axis Bank कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको 5% कैशबैक भी मिलेगा
Prime और Flipkart Plus मेंबर्स को मिलेगा एक्स्ट्रा फायदा
अगर आप Amazon Prime या Flipkart Plus मेंबर हैं, तो आपको इन दोनों प्लेटफार्मों पर रिपब्लिक डे सेल का एक्स्ट्रा फायदा मिलेगा। Prime मेंबर्स को Amazon की Great Republic Sale का एक्सेस 12 घंटे पहले मिलेगा, यानी 12 जनवरी को, जबकि Flipkart Plus मेंबर्स के लिए Big Savings Days सेल 13 जनवरी से शुरू हो जाएगी।Prime और Flipkart Plus मेंबर होने का मतलब है कि आप सबसे पहले उपलब्ध डिस्काउंट्स और एक्सक्लूसिव ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। इसलिए, यदि आपने अभी तक इन मेंबर्शिप्स को सब्सक्राइब नहीं किया है, तो यह सेल शुरू होने से पहले मेंबरशिप लेने का एक बेहतरीन मौका है।
किसके लिए सही है ये सेल
अगर आप महंगे फोन या गैजेट्स खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह सेल बहुत अच्छा मौका है।अगर आप छोटे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे इयरफोन या स्मार्टवॉच लेना चाहते हैं, तो भी आपको शानदार ऑफर्स मिलेंगे।