Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन बिल को लेकर लोकसभा में चर्चा जारी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये नाकामी का पर्दा है बीजेपी अब तक अपना अध्यक्ष नहीं चुन पाई जिस पर गृह मंत्री अमित शाह ने जबाव देते हुए कहा कि हमारी पार्टी में लाखों कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करनी होती है।
वक्फ संशोधन विधेयक पर लोकसभा में बहस हो रही है। सपा अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने भी चर्चा में हिस्सा लिया और बीजेपी पर तंज कसा। अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी, बेरोजगारी, परेशान किसान सरकार की नाकामी है। उन्होंने कहा की बीजेपी के अंदर महामुकाबला चल रहा है कि कौन बड़ा खराब हिंदू है।
बीजेपी के अंदर महामुकाबला चल रहा है- अखिलेश
बीजेपी जब नया बिल लाती है तो अपनी नाकामी छिपाती है। महाकुंभ में सभी की आस्था है महाकुंभ को लेकर सरकार तैयार नहीं थी महाकुंभ में 1000 हिंदू खो गए.. वो कहाँ गए ? महाकुंभ में खोने वालों की लिस्ट कहां है ? क्या महाकुंभ हमारे लिए कारोबार की जगह है धर्म की चीजों से कारोबार नहीं हो सकता.. यूपी के सीएम 30 की गिनती में उलझे हुए है।
वक्फ से बड़ा मुद्दा वो जमीन जिस पर चीन का कब्जा.. चीन ने हमारी जमीन पर गाँव बसाये उस पर चर्चा क्यों नहीं.. वक्फ बिल के पीछे नियत सही नहीं है, मुस्लिमों की बात नहीं सुनी फिर उनके हक में बिल कैसे.. इस बिल के जरिए नाकामी छिपाने की कोशिश ये करोड़ों लोगों से घर छीनने की साजिश है। बीजेपी एक अलोकतांत्रिक पार्टी है बीजेपी वक्फ बिल लाकर तुष्टिकरण करना चाहती है। वक्फ बिल से दुनिया में गलत संदेश जाएगा मुस्लिमों को भड़काकर बीजेपी ध्रुवीकरण करना चाहती है। ध्रुवीकरण करके BJP राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है। वक्फ बिल भाजपा के सांप्रदायिक एजेंडे का नया रंग है।
यह भी पढ़े: डीजीपी का बड़ा फैसला.. यूपी में पुलिस की छुट्टियां रद्द, जानें क्या है इसका कारण
अखिलेश को अमित शाह तीखा जवाब
अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी के भीतर संघर्ष चल रहा है कि सबसे खराब हिंदू कौन है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा अभी तक अपने अध्यक्ष के चयन का फैसला नहीं कर पा रही है। उनके इस बयान पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए अमित शाह खड़े हुए और करारा जवाब दिया। अमित शाह ने कहा कि “अखिलेश जी, यह कोई पांच लोगों की पार्टी नहीं है, बल्कि करोड़ों लोगों की पार्टी है, जहां अध्यक्ष का चयन लोकतांत्रिक तरीके से होता है।” अमित शाह यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, “जाइए, आप 25 साल तक सपा के अध्यक्ष बने रहेंगे।”