Anish Dayal Singh Appointed Deputy NSA केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा को और सख्त और बेहतर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले और लंबे समय तक खुफिया विभाग में सेवाएं देने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह को डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (Deputy NSA) की अहम जिम्मेदारी दी गई है।
प्रयागराज से दिल्ली तक का सफर
अनीश दयाल सिंह का जन्म साल 1964 में प्रयागराज में हुआ था। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने UPSC परीक्षा पास कर 1988 बैच में आईपीएस अधिकारी के रूप में सफलता हासिल की। वे मणिपुर कैडर से जुड़े रहे और शुरुआत से ही मेहनत और अनुशासन के लिए पहचाने गए।
खुफिया सेवा में 30 साल का अनुभव
करीब तीन दशक तक उन्होंने देश की सबसे अहम खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में काम किया। यहां वे ज्वाइंट डायरेक्टर और स्पेशल डायरेक्टर जैसे बड़े पदों पर रहे। इस दौरान कई महत्वपूर्ण खुफिया अभियानों की कमान उनके पास रही, जिन्हें उन्होंने सफलतापूर्वक पूरा किया।
सीमा सुरक्षा बलों की कमान
अक्टूबर 2022 में उन्हें भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का महानिदेशक बनाया गया। इसके साथ ही उन्हें सशस्त्र सीमा बल (SSB) की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी मिली। इन पदों पर रहते हुए उन्होंने सीमा चौकसी और जवानों की ताकत बढ़ाने पर जोर दिया।
सीआरपीएफ में अहम बदलाव
साल 2024 में वे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के डायरेक्टर जनरल भी रहे। उनके कार्यकाल में नक्सल प्रभावित इलाकों में कई अहम कदम उठाए गए।
नक्सल क्षेत्रों में FOBs (Forward Operating Bases) स्थापित किए गए।
सीआरपीएफ में चार नई बटालियन जोड़ी गईं।
बटालियनों का पुनर्गठन कर ऑपरेशनल क्षमता को और मजबूत किया गया।
अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टीम में
अब अनीश दयाल सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की टीम में शामिल किया गया है। उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब देश के सामने आंतरिक और बाहरी सुरक्षा से जुड़ी कई चुनौतियां मौजूद हैं। उनके अनुभव से सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होने की उम्मीद है।