Arunachal Tragedy: 2 दिन तक लाशों के बीच फंसे मजदूर ने दी जानकारी तब पता चली बड़ी दुर्घटना अब तक 19 शव बरामद

अरुणाचल प्रदेश में ट्रक खाई में गिरने से 21 मजदूरों की मौत हो गई। दो दिन तक किसी को घटना का पता नहीं चला। इकलौता जीवित व्यक्ति सेना तक पहुंचा, जिसके बाद रेस्क्यू शुरू हुआ और 19 शव बरामद किए गए।

Truck Falls into Gorge, 21 Dead: भारत के नॉर्थ ईस्ट में अरुणाचल प्रदेश के एक दूर-दराज इलाके में सोमवार रात एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। असम के मजदूरों से भरा एक ट्रक अचानक गहरी खाई में गिर गया। इस ट्रक में कुल 22 लोग सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि 21 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन दो दिनों तक किसी को भी घटना की भनक तक नहीं लगी।

यह घटना तब सामने आई जब जिंदा बचे इकलौते मजदूर ने घायल अवस्था में खुद को संभालते हुए सेना के एक शिविर तक पहुंचकर हादसे की जानकारी दी।

इकलौते जीवित शख्स ने ऐसे बचाई जान

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद वह मजदूर खाई में पड़े ट्रक के मलबे के बीच दो दिन तक बेहोश पड़ा रहा। होश आने के बाद उसने किसी तरह 300 मीटर ऊपर चढ़ाई की और फिर लगभग 4 किलोमीटर पैदल चलकर बीआरओ के एक कैंप तक पहुंचा।
यहां उसने सेना को पूरी घटना बताई। उसके बयान के आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ।

कई घंटे चला रेस्क्यू अभियान, मिले 19 शव

सेना, पुलिस और एनडीआरएफ की टीमों ने खाई में रस्सियों की मदद से उतरकर ट्रक का मलबा खोजा। गुरुवार शाम तक 19 शव बरामद कर लिए गए थे। अधिकारियों का कहना है कि अभी भी दो मजदूरों की तलाश जारी है। ये सभी मजदूर असम के तिनसुकिया जिले के रहने वाले थे और उन्हें चीन सीमा से सटे अंजॉ जिले के चागलागम क्षेत्र में काम के लिए ले जाया जा रहा था।

गंभीर रूप से घायल मजदूर को अस्पताल भेजा गया

जीवित बचे व्यक्ति को पहले सेना ने प्राथमिक उपचार दिया, फिर उसे लगभग 260 किलोमीटर दूर डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि अभी साफ नहीं है कि ट्रक ड्राइवर उन 22 लोगों में शामिल था या नहीं।

दुर्गम इलाका, मुश्किल बचाव

अंजॉ जिले के आपदा प्रबंधन विभाग की प्रभारी नांग चिंगनी चौपू ने बताया कि खाई बहुत गहरी है और रास्ता बेहद जोखिम भरा है। ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर उल्टा पड़ा मिला और अंदर तक पहुंचने के लिए लोहे की चादरों को काटना पड़ रहा है।
एनडीआरएफ की एक विशेष टीम डिब्रूगढ़ से अतिरिक्त उपकरण लेकर मौके पर पहुंच रही है।

असम और अरुणाचल सरकारें राहत कार्य में जुटीं

असम सरकार ने घटना के बाद तिनसुकिया प्रशासन और पुलिस की एक टीम को मौके पर भेज दिया है, ताकि वह सेना और अरुणाचल प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्य में मदद कर सके। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि दोनों राज्य मिलकर शवों को घर लाने और बचाव कार्य पूरा कराने के लिए लगातार संपर्क में हैं।

खतरे से भरी सड़क पर हुआ हादसा

जिस हयूलियांग–चागलागम रोड पर यह हादसा हुआ, वह बेहद ढलान वाली और एक लेन की सड़क है। भारी वाहन के लिए यह रास्ता काफी चुनौतीपूर्ण माना जाता है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।

Exit mobile version