पहलगाम हमले पर असदुद्दीन ओवैसी ने किन्हें कहा कुत्ता-कमीना, जिसकी भारत के साथ ही PAK में हो रही चर्चा

हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम हमले को मानवता पर हमला बताया है ।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार के बाद पूरे देश में उबाल है। सत्ता और विपक्षी दलों के नेता एक स्वर में बोल रहे हैं और पाकिस्तान को सबक सिखाए जाने को लेकर सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का ऐलान कर रहे हैं। इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है। औवैसी ने कहा है कि ये कमीने-कुत्ते निर्दोष लोगों को उनके नाम पूछकर, मजहब पूछकर मार रहे थे। उन्होंने पहलगाम हमले को मानवता पर हमला बताया और कहा कि आतंकियों ने जानवर से भी बदतर व्यहार किया। आतंकवाद की जड़ निकालनी होगी। इसे जड़ से खत्म करें।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमले की हम घोर निंदा करते हैं। मासूम लोगों का खून बहाने वाले इंसान नहीं बल्कि जानवर हैं। ऐसे कुत्ते-कमीनों को पाताल से खोजकर मौत के घाट उतारा जाए। औवैसी ने हमले की निंदा की और उम्मीद जताई कि सरकार आतंकी वारदात में जान गंवाने वालों के साथ न्याय करेगी। ओवैसी ने कहा कि आतंकवाद एक विचारधारा है, यह किसी धर्म से संबंधित नहीं है।उन्होंने कहा कि यह वक्त राजनीतिक मतभेदों का नहीं है। राजनीतिक मतभेद तो चलते रहेंगे। ओवैसी ने कहा कि अभी गृह मंत्रालय से फोन आया था। गृह मंत्री ने मुझसे बात की और बोले कि कहां हो आप। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में होने की जानकारी दी तो बोले कि देर हो गई है, मगर आप आइए।

औवैसी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल पर कोई पुलिस या केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का कैंप नहीं था। मौके पर पहुंचने में टीम को 45 मिनट लगे। जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। ओवैसी ने सवालिया लहजे में कहा कि आतंकी यहां तक (पहलगाम तक) कैसे आए। आतंकियों ने किस तरह सीमा पार किया। अगर वे यहां तक पहुंच सकते हैं तो श्रीनगर भी पहुंच सकते हैं। ओवैसी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में भी मैं इस मुद्दे को रखूंगा। ओवैसी ने बताया कि पहले कहा गया था कि सवैदलीय बैठक में सिर्फ बड़े दलों के नेताओं को ही बुलाया गया था। हमने इस पर केंद्रीय मंत्री रिजूजी से बात की। इसके बाद गृहमंत्री का हमारे पास फोन आया। टिकट की व्यवस्था गृहमंत्रालय ने करवा दी है।

ओवैसी का ये बयान जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग जमकर हैदराबाद भाईजान की तारीफ कर रहे हैं। भारत के लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि हम हिन्दुस्तानी एक हैं। हम आपस में क्यों न लड़ते झगड़ते रहें, लेकिन जब देश की बात आती है तो सभी देशवासी एक हो जाते हैं। यही हिन्दुस्तान की असल ताकत है। वहीं ओवैसी के बयान की पाकिस्तान में भी चर्चा है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी ओवैसी को लेकर अपशब्द भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक भारतीय यूजर ने लिखा कि हैदराबाद के भाईजान पूरे पाकिस्तान पर अकेले भारी हैं।

Exit mobile version