Siddharthnagar। बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया, जिसमें मुखरता से भाजपाइयों ने बांग्लादेशी हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग उठाई। सोमवार को डुमरियागंज जिला परिषद मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय पर पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में भाजपा व हियुवा पदाधिकारी व कार्यकर्ता इकट्ठा हुए।
भाजपाईयों ने बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे संगठित अत्याचार व अपराध के खिलाफ भाजपा कार्यालय से आक्रोश यात्रा निकला और विरोध प्रदर्शन करते हुए मंदिर चौराहे पर पहुंचकर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया।
जोरदार नारेबाजी के साथ जलाया पुतला
सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय से बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला लेकर मोहम्मद यूनुस मुर्दाबाद मुर्दाबाद, बांग्लादेश में हिंदुओं का अत्याचार नहीं सहेगा हिंदुस्तान, मोहम्मद यूनुस की क्या दवाई..आदि नारे की तख्ती हाथों में लेकर जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन करते हुए मंदिर चौराहा पहुंचे और उनका पुतला दहन किया। बांग्लादेश में इस वर्ष अगस्त में शेख हसीना को बढ़ते हिंसक आंदोलन के पश्चात त्यागपत्र देना पड़ा था, जिसके पश्चात बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार का गठन किया गया।
नयी सरकार आने के बाद बढ़ी हिंसा
बंगलादेश में इस नई सरकार के आने के बाद से ही बांग्लादेशी हिन्दू अल्पसंख्यकों के विरुद्ध एक संगठित हिंसा का दौर प्रारंभ हो गया। भाजपा के पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीते दिनों पूरे बांग्लादेश में विशेषकर चिट्टागोंग के क्षेत्र में हिंदुओं के कई धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया गया है और बांग्लादेश सरकार एवं वहां की पुलिस इस्लामिक कट्टरपंथियों को दंडित करने के स्थान पर शांति से विरोध करने वाले हिंदुओं पर ही अत्याचार कर रही है।
यह भी पढ़ें : किसानों ने नोएडा में तोड़ा पुलिस बैरिकेड, दिल्ली की तरफ बढ़ें
हम बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं के विरुद्ध संगठित हिंसा की निंदा करते है। बांग्लादेश सरकार का दायित्व बनता है कि वह हिंदुओं एवं उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के संबंध हमेशा से मधुर रहे है। किंतु बीते कुछ महीनों से हम वह कट्टरपंथी मानसिकता को पनपते देख रहे हैं।