RBI alert: अक्सर लोग ज्वाइनड अकाउंट एक ही फोन नंबर से चलाते है लेकिन अब ऐसा करने से अकाउंट होल्डर को भारी नुकसान हो सकता है क्योंकि RBI ने कुछ ऐसे अपडेट जारी किये है जो बहुत ही विशेष है जानकारी के मुताबिक RBI ने बैंकों के साथ मिलकर एक अहम योजना बनाने की तैयारी की है RBI ने बैंकों को निर्देश देते हुए KYC (bank account kyc documents) नियमों में बदलाव कर दिये हैं। इसको लेकर RBI ने सख्त बदलाव (RBI update for multiple bank account ) किये हैं।हाल ही में बैंकों ने वेरिफिकेशन के प्रोसेस को बढ़ा दिया है जिसकी वजह से अब वेरिफिकेशन प्रोसेस की मदद से ग्राहकों के मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट के बारे में पता लगाया जाएगा इसलिए अगर आप भी एक ही मोबाइल नंबर से मल्टीपल बैंक अकाउंट को लिंक किए है तो तुरन्त बंद करे वरना आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है
किसको हो सकती है मुश्किल
बैंकों के लिए निर्देश हैं कि एक ही नंबर से जॉइंट अकाउंट, मल्टीपल अकाउंट होल्डर्स (Multiple account holders new update) पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए उन्हें एक अन्य नंबर KYC फॉर्म भरना होगा। जिसकी मदद से ग्राहकों को जॉइंट अकाउंट के मामले में भी अल्टर्नेट नंबर दर्ज करना होगा। इसकी मदद से कोई भी ग्राहक एक ही नंबर से मल्टीपल अकाउंट को होल्ड नहीं कर पाएगा
ये भी पढ़ें:Kabab recipe: इस सर्दियों में बनाए कुछ खास, पकाएं हरी मटर के चटपटे..
अब ये काम ज़रूरी
जो भी खाताधारक मल्टीपल बैंक अकाउंट का यूज करते हैं। उन खाता धारकों को खाते के लिए ऑलटर्नेट नंबर दर्ज करना होगा और उन नंबर से बैंक अकाउंट (multiple accounts) को लिंक कराना होगा। वहीं ज्वाइंट अकाउंट के लिए भी ये नियम लागू होंगे। अगर को खाताधारक एक ही नंबर से कई बैंक अकाउंट को लिंक कराता है तो खाताधारकों को ज्यादा वेरिफिकेशन से गुजरना होगा जोकि उनकी मुश्किलें बढ़ा सकता है। ऐसे में अगर आपका भी एक ही नंबर मल्टीपल बैंक अकाउंट से लिंक है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए तथा अपना दूसरा फोन नंबर फटाफट दर्ज करा दें।
RBI के फैसले से होगी ग्राहकों की मदद
प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक RBI जॉइंट अकाउंट के लिए पैन, आधार और यूनिक मोबाइल नंबर जैसे मल्टी-लेवल सेकेंडरी आइडेंटिफिकेशन मेथड (extra verification layers) का यूज करने के बारे में सोच रहा है। ये सभी तरीके सुरक्षा को बढ़ाने में मदद करेंगे तथा फर्जीवाड़ा भी नहीं हो सकेगा, साथ ही बैंक को दूसरे खाते की जानकारी भी करने के लिए बोला जाएगा इन सब निर्णय से ग्राहकों ओर बैंको को काफी आसानी होगी ।