Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार सुबह जहांगीराबाद इलाके की पुरानी गल्ला मंडी में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे और तलवारें लेकर सड़कों पर उतर आए। इस दौरान दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ जिससे इलाके में तनाव फैल गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाठीचार्ज कर हालात पर काबू पाया। पुलिस ने झड़प में घायल हुए छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के अनुसार इलाके (Bhopal News) में दो दिन पहले पार्किंग को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था जिसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी। आरोपी घटना के बाद से फरार था लेकिन मंगलवार सुबह जब वह मोहल्ले में वापस आया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे घेर लिया। इसके बाद आरोपी पक्ष के लोग भी हथियार लेकर वहां पहुंच गए और देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
यह भी पढ़े: अवैध घुसपैठियों को लेकर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 5 बांग्लादेशियों समेत 11 गिरफ्तार
दो पक्षों के बीच चली तलवारें
इसी बीच एक पक्ष के लोगों ने सड़क पर तलवारें लहराईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों गुटों के लोग लाठी-डंडे और तलवारें लेकर सड़क पर भिड़ रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को अलग किया और शांति बनाए रखने की अपील की। बावजूद इसके क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस कमिश्नरेट ने इलाके में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को कब्जे में ले लिया गया है और उसमें नजर आ रहे लोगों की पहचान की जा रही है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि शहर की शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। साथ ही पुलिस ने दो दिन पहले हुई झड़प के मामले में भी जांच तेज कर दी है।