Kishanganj Crime: नई नवेली दुल्हन ने लगाया ‘चूना’, बीजेपी नेता से लाखों की संपत्ति लेकर हुई फरार

बिहार के किशनगंज में बीजेपी नेता राकेश कुमार गुप्ता की पत्नी ईशा मोदक शादी के कुछ महीनों बाद लाखों रुपये और गहने लेकर फरार हो गईं। राकेश ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Kishanganj

Kishanganj Crime: बिहार के बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश क्षेत्र प्रभारी राकेश कुमार गुप्ता की नई नवेली दुल्हन ईशा मोदक शादी के कुछ ही महीनों बाद लाखों रुपये और गहने लेकर फरार हो गई। राकेश ने अप्रैल 2024 में ईशा से कोर्ट मैरिज की थी और बाद में मंदिर में रस्में पूरी की थीं। उन्होंने Kishanganj पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने ईशा और उसके परिवार को 30-35 लाख रुपये दिए थे। ईशा 6 दिसंबर को सिलीगुड़ी डॉक्टर से मिलने गई थीं और तब से लापता हैं। वहीं, ईशा की मां ने राकेश के आरोपों को खारिज करते हुए इसे झूठा करार दिया है।

शादी के बाद भी मायके में रहती थी ईशा

राकेश का आरोप है कि शादी के बाद ईशा अक्सर अपने मायके में रहती थी। उन्होंने बताया कि शादी के कुछ ही दिनों बाद ईशा की मां ने उनके टीन के घर को लेकर नाराजगी जताई और पक्का घर बनवाने के बाद ही ईशा को उनके साथ रहने देने की बात कही। ईशा के परिवार को राकेश ने कई बार लाखों रुपये दिए, यहां तक कि 3 दिसंबर को उन्होंने पांच लाख रुपये दिए थे, जो उनके व्यापारिक साझेदार को देने थे।

लाखों का नुकसान

राकेश ने दावा किया कि ईशा और उसके परिवार ने उन्हें धोखा दिया। उन्होंने बताया कि अब तक वह ईशा और उसके परिवार को लाखों रुपये और गहने दे चुके हैं। राकेश का आरोप है कि ईशा ने बंगाल के एक युवक को भी इसी तरह ठगा और अब पता चला है कि उसने किसी और से शादी कर ली है।

ईशा की मां ने आरोपों को बताया झूठा

दूसरी तरफ, ईशा की मां ने राकेश के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि राकेश और ईशा की शादी नहीं हुई थी, केवल सगाई हुई थी। उन्होंने रुपये लेने की बात को भी नकारा है। Kishanganj पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। राकेश ने किशनगंज एसपी से न्याय की गुहार लगाई है और ईशा की तस्वीर पुलिस को सौंपी है। फिलहाल, पुलिस ईशा और उसके परिवार को तलाशने में जुटी है।

यहां पढ़ें: BHU News: संविदा शिक्षकों के लिए खुशखबरी… नए साल में मानदेय बढ़ा, ग्रेच्युटी का लाभ मिलेगा
Exit mobile version