नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। Amit Shah released BJP’s resolution letter part-3 दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या लगातार कम हो रही है। दिल्ली में विश्व स्तरीय ड्रेनेज सिस्टम बनाने का ऐलान किया था, लेकिन जरा दिल्लीवालों को बता दो तो कि आखिर बना कहा है। दलित मुख्यमंत्री का भी वादा किया था, लेकिन 10 साल बाद भी ये वादा पूरा नहीं किया। दिल्ली में कभी भी करप्शन का लेवल इतना बड़ा नहीं हुआ जितना इनके शासन में हुआ। अरविंद केजरीवाल सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले नेता हैं। 50 करोड़ का शीशमहल खड़ा करवा लिया पर चुनाव में किया गया एक वादा पूरा नहीं किया। ये बातें दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र का पार्ट-3 जारी करने के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कही।
अब दिल्ली की जनता उनसे जवाब मांग रही
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को बीजेपी का तीसरा संकल्प पत्र जारी किया। संकल्प पत्र में दिल्लीवालों के लिए अनेकों सौगातें दी गई हैं। संकल्प पत्र को जारी करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह केवल कोरे वादे नहीं हैं। हम चुनाव को गंभीरता से लेते हैं। बीजेपी जो कहती है वह पूरा करके दिखाती है। जबकि आम आदमी पार्टी और उनके संयोजक अरविंद केजरीवाल सिर्फ वादे करते हैं पर उन्हें पूरा नहीं करते। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल से जवाब मांग रही है। यह कहकर आए थे कि हम हम गाड़ी नहीं लेंगे, बंगला नहीं लेंगे, सुरक्षा नहीं लेंगे, लेकिन अब दिल्ली की जनता उनसे जवाब मांग रही है।
तो महाकुंभ में डुबकी लगा आइए
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि, दिल्ली में बड़े-बड़े घोटाले हुए लेकिन हमने किसी शिक्षा मंत्री को घोटाला करते हुए नहीं देखा। उन्होंने कहा था कि 7 साल में यमुना को साफ कर दूंगा और दिल्ली वालों के सामने डुबकी लगाउंगा। मैं कहना चाहता हूं कि दिल्ली की जनता आपकी राह देख रही है कि आखिर आप यमुना में डुबकी कब लगाओगे। आप अगर यमुना में डुबकी नहीं सकते हैं तो महाकुंभ में डुबकी लगा आइए। जिससे आपके पाप कुछ कम हो जाएंगे। अमित शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता इसबार आप को हराने जा रही है। दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाएगी। हम दिल्ली को दुनिया की सबसे खूबसूरत राजधानी बनाएंगे।
मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में जेल गए
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर घोटाला किया गया। दिल्ली के अस्पतालों में बेड की संख्या डबल करने, 24 घंटे स्वच्छ जल, शुद्ध हवा देने का वादा भी आपने पूरा नहीं किया। करप्शन मुक्त करने का वादा किया था, लेकिन आपके जितने भी एमएलए, एमपी, आप और आपके मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में ही जेल गए। बेल को क्लीन चीट बताकर आप आरोपों से बच नहीं सकते हैं। आज पूरी दिल्ली की जनता कूड़े से परेशान है। दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का वादा भी किया था, लेकिन खिलाड़ी आज भी उसे खोज रहे हैं।
तो शायद दिल्ली रहने लायक नहीं रहती
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, शराब नीति बनाने में इन्होंने एक ही चीज को ध्यान में रखा कि उनकी आय कैसे बढ़ेगी। राशन कार्ड बांटने का घोटाला हुआ। डीटीसी बस का घोटाला हुआ। 500 करोड़ के पैनिक बटन लाए जो दिखाई नहीं पड़ते। 52 करोड़ रुपए का शीश महल बनाया। मोहल्ला क्लीनिक को घोटाले का जरिया बनाया। इनके पास दिल्ली के कूड़े को उठाने के लिए भी पैसे नहीं है। अमित शाह ने कहा कि हमने 41 हजार करोड़ रुपए दिल्ली की अलग-अलग सड़कों के लिए खर्च किया। एक प्रकार से अगर दिल्ली में नरेंद्र मोदी जी और उनकी केंद्र सरकार काम नहीं करती तो शायद दिल्ली रहने लायक नहीं रहती है।
हम वादे भी करते हैं उसे पूरा भी करते हैं
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने 2.5 लाख रेहड़ी पटरी वालों को लोन देने का काम किया। काम करना और वादे करना दोनों अलग-अलग बातें होती हैं। हम वादे भी करते हैं उसे पूरा भी करते हैं। उन्होंने आगे कहा, 2014 से नरेंद्र मोदी जी ने देश के अंदर पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस को स्थापित किया है और बीजेपी ने जितने भी चुनाव आए, उनमें जो वादे किए थे उन्हें पूरा करने का गंभीरता से प्रयास किया है। इसलिए दिल्ली प्रदेश भाजपा ने महिलाओं, युवाओं, जेजे कलस्टर के निवासियों, असंगठित मजदूरों, मध्यम आय वर्ग, व्यापारियों, पेशेवरों के साथ नीचे तक जाकर सुझाव प्राप्त करने का काम किया है। अलग-अलग प्रकार के 1 लाख 8 हजार लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं। 62 प्रकार की अलग-अलग समूहों की बैठक की गई और 41 एलईडी वैन के माध्यम से हमने सुझाव मांगे।