Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में मतदान का जोश हर वर्ग में देखने को मिला। बुधवार सुबह बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई सितारे पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। इन सितारों ने न सिर्फ वोटिंग की, बल्कि जनता को भी मतदान के लिए प्रेरित किया।
सादगी भरे अंदाज में अक्षय कुमार
सुबह-सुबह पोलिंग बूथ पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार ने नीली शर्ट और खाकी पैंट में अपने सादगी भरे अंदाज से सबका ध्यान खींचा। वोट डालने के बाद अक्षय कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, यह गर्व की बात है कि हम अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। पोलिंग बूथ पर शानदार इंतजाम किए गए हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि अपने घर से निकलें और वोट करें।
कार्तिक का स्टाइलिश अंदाज
अभिनेता कार्तिक आर्यन भी सुबह ही मतदान के लिए पहुंचे। सफेद शर्ट और डेनिम जींस में कार्तिक का स्टाइलिश अंदाज देखते ही बन रहा था। उन्होंने कहा, वोटिंग एक जिम्मेदारी है, जिसे हमें निभाना चाहिए। हर वोट मायने रखता है।
सोनू सूद, जो अपनी सामाजिक सेवाओं के लिए जाने जाते हैं, ने भी मतदान किया और जनता को जागरूक करते हुए कहा, एक वोट से बड़ा कोई योगदान नहीं। सभी अपने अधिकार का सही इस्तेमाल करें।
सचिन तेंदुलकर ने पत्नी- बेटी के साथ पहुंचकर किया मतदान
क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया। सचिन ने कहा, हमारा वोट हमारे भविष्य का निर्माण करता है। हर नागरिक को इस मौके को गंवाना नहीं चाहिए।
इन सितारों के साथ ही निर्देशक कबीर खान और कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने भी मतदान में हिस्सा लिया। सितारों के इस जोश और अंदाज ने न केवल पोलिंग बूथ पर रौनक बढ़ाई, बल्कि आम जनता को भी वोटिंग के लिए प्रेरित किया।
बते दें, कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इन चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे, जो राज्य के राजनीतिक भविष्य की दिशा तय करेंगे।