पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, परीक्षा रद्द करने को लेकर मचा बवाल

पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने का एक वीडियो सामने आया है। पुलिस का दावा है कि बीपीएससी अभ्यर्थी सड़क पर बैठकर हंगामा कर रहे थे, इसलिए उन्होंने हल्का बल प्रयोग किया।

BPSC 70th Exam

BPSC 70th Exam: पटना में बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। 70वीं संयुक्त परीक्षा के विवाद को लेकर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे छात्रों (BPSC 70th Exam) को पुलिस ने दौड़ाकर पीटा। प्रदर्शनकारी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे और इस दौरान महिला अभ्यर्थियों को भी नहीं बख्शा गया। ये अभ्यर्थी पिछले एक सप्ताह से पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं, जहां उनकी मांगों के समर्थन में कई राजनेता भी दौरा कर चुके हैं।

BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

पटना में BPSC की 70वीं संयुक्त परीक्षा को लेकर विवाद जारी है। परीक्षा में कथित पेपर लीक और हंगामे के चलते बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। BPSC ने 4 जनवरी को दोबारा परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है लेकिन कुछ अभ्यर्थी पूरी परीक्षा रद्द कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। पिछले 8 दिनों से अभ्यर्थी गर्दनीबाग में आमरण अनशन कर रहे थे। बुधवार को वे BPSC कार्यालय का घेराव करने पहुंचे जहां पुलिस ने लाठीचार्ज किया और उन्हें दौड़ाकर पीटा। इस कार्रवाई में कई अभ्यर्थी घायल हो गए जिसमें महिला अभ्यर्थियों पर भी लाठियां बरसाने का आरोप है।

 

क्या है BPSC अभ्यर्थियों की मांग

BPSC की 70वीं संयुक्त परीक्षा का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। पेपर लीक के आरोपों के बाद परीक्षा रद्द करने की मांग तेज हो रही है। अभ्यर्थी कई दिनों से धरने पर बैठे हैं और सरकार से अपनी मांगें पूरी करने की अपील कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर परीक्षा फिर से कराई गई तो इससे उनका समय और धन दोनों व्यर्थ हो जाएगा। अभ्यर्थी चाहते हैं कि पूरी परीक्षा रद्द कर नई परीक्षा आयोजित की जाए।

Exit mobile version