BPSC 70th Prelims Result: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 70th Prelims Result) के नतीजे जारी कर दिए हैं। यह वही परीक्षा है, जिसके खिलाफ पटना में काफी हंगामा हुआ था और अभी भी इस परीक्षा से जुड़ा मामला कोर्ट में चल रहा है। कुल 328,990 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 21,581 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। सफल उम्मीदवार अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://bpsc.bihar.gov.in पर देख सकते हैं।
हालांकि परीक्षा के परिणाम (BPSC 70th Prelims Result) घोषित कर दिए गए हैं लेकिन 31 जनवरी को पटना हाईकोर्ट का फैसला आना बाकी है। दरअसल कुछ अभ्यर्थी परीक्षा रद्द कराकर री-एग्जाम की मांग कर रहे थे जिनकी याचिका पर पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार और बीपीएससी से जवाब मांगा था। कोर्ट ने सरकार और आयोग को 30 जनवरी तक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था। हालांकि कोर्ट ने केवल जवाब मांगा था लेकिन परीक्षा के परिणाम पर कोई रोक नहीं लगाई थी।