सोनम की मदद में फंसा कारोबारी गिरफ्तार, सबूत मिटाने की साजिश बेनकाब!

ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने शनिवार रात महालक्ष्मी नगर स्थित प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया। उस पर आरोप है कि उसने सोनम और राज की पिस्टल, पांच लाख रुपये नकद, कपड़े और सोने के गहने छिपाकर उनकी मदद की। साथ ही, गुना का एक सुरक्षा गार्ड भी जांच के दायरे में आ गया है।

Raja Raghuvanshi Murder Case

Raja Raghuvanshi Murder Case : राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने शनिवार देर रात महालक्ष्मी नगर के एक प्रॉपर्टी कारोबारी सिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया। उस पर आरोप है कि उसने हत्या के मुख्य आरोपितों सोनम और राज की मदद की, और पिस्टल, नकद पांच लाख रुपये, कपड़े और सोने के गहने गायब कर सबूत नष्ट करने की कोशिश की। जांच में यह भी सामने आया है कि गुना निवासी एक सुरक्षा गार्ड, जो हीराबाग स्थित इमारत में तैनात था, इस पूरे मामले में शामिल हो सकता है। घटना के बाद वह फरार हो गया है।

हत्या से पहले बना था प्लान

एसआईटी ने खुलासा किया कि राज ने पहले राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश विशाल, आकाश और आनंद के साथ मिलकर रची थी। टीम को वह बैग चाहिए था जिसे राज और सोनम ने हीराबाग के एक फ्लैट में छिपा रखा था। इस बैग में कपड़ों के बीच देसी पिस्टल और पांच लाख रुपये छिपाए गए थे।

ललितपुर में आकाश की गिरफ्तारी के बाद, 8 जून को सोनम एक कार लेकर गाजीपुर चली गई और अपना बैग फ्लैट में ही छोड़ दिया। इसके बाद 10 जून को सिलोम जेम्स फ्लैट पर आया और दूसरी चाबी से ताला खोलकर तीन बैग, कपड़े, खाने का सामान और अन्य चीजें लेकर चला गया।

सीसीटीवी में कैद हुआ सिलोम, शिलांग से गिरफ्तारी

एक कार शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में सिलोम की तस्वीर कैद हो गई, जिसके आधार पर ईस्ट खासी हिल्स (शिलांग) पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। उस पर न सिर्फ आरोपितों की सहायता करने, बल्कि केस से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य नष्ट करने का भी आरोप है। एसआईटी को संदेह है कि सिलोम ने फ्लैट की चाबी गार्ड को दी थी, जिससे वह वहां तक पहुंच सका।

साथ ही, सिलोम के साथ आया एक अन्य युवक भी पुलिस की रडार पर है। एसआईटी की टीम रविवार को गुना जाकर इन दोनों के बारे में और जानकारी जुटा सकती है। गौरतलब है कि 13 जून को सिलोम खुद मीडिया के सामने आया था और दावा किया था कि उसने विशाल को न्यूज़ देखकर पहचाना है। अब यही व्यक्ति साजिश का एक बड़ा हिस्सा बनकर सामने आया है।

सोनम और राज भेजे गए जेल

इस बीच, राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में पकड़ी गई सोनम और उसका प्रेमी राज, दोनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद शिलांग के एडीजे कोर्ट में पेश किए गए, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शिलांग के एसपी विवेक सिम के अनुसार, दोनों से पूछताछ पूरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें : शहरों में मिसाइलों की बरसात, युद्ध का खतरा और बढ़ा…

इस सनसनीखेज वारदात ने मेघालय जैसे शांत पर्यटन स्थल की छवि को नुकसान पहुंचाया है। सोनम को शिलांग की उसी जेल में रखा गया है जहां 20 अन्य महिला कैदी बंद हैं। सुरक्षा कारणों से जेल प्रशासन ने कड़ी निगरानी के बीच सभी आरोपियों को रखा है। विशाल, आनंद, आकाश और राज भी इसी जेल में हैं।

Exit mobile version