दुबई से दिल्ली की एयर इंडिया फ्लाइट से बरामद कारतूस, , जांच में जुटी पुलिस

एयर इंडिया के अनुसार, ये कारतूस दुबाई से दिल्ली आने वाली एक फ्लाइट की एक सीट के पोकेट में पाया गया है। हालांकि, इस बात का अभी तक पता नहीं चल सका है कि यह कारतूस फ्लाइट में कैसे पहुंचा। इस मामले में एयर इंडिया ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

​​Cartridge in Air India Flight

​​Cartridge in Air India Flight : देश में लगातार फ्लाइटों को मिलने वाली झूठी बम की धमकियों के बीच, एयर इंडिया की एक फ्लाइट में कारतूस मिलने का मामला सामने आया है। एयर इंडिया के अनुसार, यह कारतूस दुबाई से दिल्ली आने वाली एक फ्लाइट की सीट की पॉकेट में पाया गया। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह कारतूस फ्लाइट में कैसे पहुंचा। इस बारे में एयर इंडिया ने शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि 27 अक्टूबर 2024 को दुबई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI 916 के एक सीट के पोकेट में कारतूस मिला था। हालांकि, इस घटना से किसी भी यात्री को कोई हानि नहीं हुई और सभी यात्रियों को सुरक्षित लैंडिंग के बाद उतार लिया गया। एयर इंडिया ने तुरंत एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर अपनी सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया है।

यह भी जानना महत्वपूर्ण है कि 26 अक्टूबर से पहले के 13 दिनों में भारतीय एयरलाइंस की 300 से अधिक फ्लाइट्स को बम की धमकियों की झूठी सूचनाएं मिली थीं। अधिकांश धमकियां सोशल मीडिया के माध्यम से आई थीं। अकेले 22 अक्टूबर को, इंडिगो और एयर इंडिया की 13-13 उड़ानों सहित लगभग 50 उड़ानों को धमकियां मिलीं।

यह भी पढ़ें : अपने आप को फेक IPS बताकर कर ली शादी, सच सामने आने पर टूटा रिश्ता

​​इस मामले में कथित रूप से शामिल 35 वर्षीय एक व्यक्ति को नागपुर पुलिस के समक्ष पेश होने के बाद गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पूर्वी महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव निवासी जगदीश श्रीम उइके ने बताया कि शहर की पुलिस ने उन्हें जांच के लिए उपस्थित होने का नोटिस भेजा था। जिसके बाद वह विमान से नागपुर पहुंचे और गुरुवार शाम को आत्मसमर्पण कर दिया।

Exit mobile version