शादी से लौट रही कार पर पलटा सीमेंट ट्रक, भीषण हादसे में 9 की दर्दनाक मौत!

राजस्थान से सीमेंट लेकर आ रहा एक ट्रक मारुति ईको वैन पर उलट गया, जिसमें 11 लोग सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की जान चली गई। घटना देर रात लगभग 3 से 4 बजे के बीच हुई।

Madhya Pradesh Accident

Madhya Pradesh Accident : मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर क्षेत्र में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब राजस्थान से सीमेंट लेकर आ रहा एक भारी ट्रक एक मारुति ईको वैन पर पलट गया। वैन में एक ही परिवार के 11 सदस्य सवार थे, जो एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा तड़के लगभग 2:30 बजे संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ। ट्रक एक अस्थायी मार्ग से निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज (ROB) पार कर रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से वह वैन पर जा गिरा।

यह भी पढ़ें : क्लासरूम कंस्ट्रक्शन घोटाला में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को एसीबी का समन…

झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक पूरी तरह से सीमेंट से लदा हुआ था, जिससे वैन पर पलटते ही बड़ा नुकसान हो गया। इस दुर्घटना में मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच चुके हैं और घटना की जांच जारी है।

Exit mobile version