Haryana में कांग्रेस नेता की हत्या सूटकेस में मिला शव, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से थी जुड़ी

हरियाणा के रोहतक जिले में कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल का शव एक सूटकेस में मिला। वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी थीं। मां ने पार्टी के किसी सदस्य पर शक जताया है। पुलिस ने जांच के लिए पांच टीमें बनाई हैं और कांग्रेस नेताओं ने SIT जांच की मांग की है।

Himani Narwal murder case

Himani Narwal murder case हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला कस्बे के बस स्टैंड के पास 1 मार्च की सुबह एक नीले रंग का लावारिस सूटकेस पड़ा मिला। राहगीरों ने जब इस पर ध्यान दिया तो किसी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जब सूटकेस खोला गया तो उसमें एक युवती का शव मिला। बाद में जांच में पता चला कि यह शव कांग्रेस नेत्रीHimani Narwal का था।

Himani Narwal  कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थीं और राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से जुड़ी हुई थीं। उनकी एक तस्वीर राहुल गांधी के साथ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। हिमानी रोहतक में यात्रा से जुड़ी थीं और श्रीनगर तक इसमें शामिल रहीं।

मां का आरोप- बेटी की हत्या कर शव फेंका गया

पुलिस की शुरुआती जांच में यह साफ हुआ कि हिमानी की हत्या कर शव को सूटकेस में भरकर फेंका गया। हालांकि, अभी तक पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है। इस बीच, हिमानी की मां ने एक बड़ा दावा किया है।

उन्होंने कहा कि बेटी से कई लोगों को रंजिश थी, क्योंकि छोटी उम्र में उसने राजनीति में अच्छी पकड़ बना ली थी। मां ने शक जताया कि इस हत्या में कांग्रेस के किसी सदस्य का हाथ हो सकता है।

‘बेटी को न्याय मिलना चाहिए’

उसकी की मां ने हाथ जोड़कर कहा, ‘मेरी बेटी ने बहुत संघर्ष किया था, वह साफ-सुथरी राजनीति करना चाहती थी’। उन्होंने बताया कि कई बार कांग्रेस के बड़े नेताओं से उनकी बहस भी हुई थी, क्योंकि वह समझौता करने को तैयार नहीं थी। उन्होंने सरकार और प्रशासन से अपील की कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले।

हत्या से पहले हिमानी का फोन बंद

उसकी की मां ने बताया कि वह आखिरी बार 27 फरवरी को शाम 4 बजे अपनी बेटी से मिली थीं। 28 फरवरी को जब उन्होंने फोन किया, तो फोन बंद आ रहा था। हिमानी को काठमंडी में एक कार्यक्रम में जाना था, जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी आने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई।

पुलिस की 5 टीमें जांच में जुटीं

कांग्रेस नेत्री Himani Narwal की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने पांच टीमें बनाई हैं। पुलिस हिमानी के घर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, साइबर टीम उनके सोशल मीडिया अकाउंट की जांच कर रही है, ताकि कोई संदिग्ध संपर्क या गतिविधि का पता चल सके। हालांकि, जहां सूटकेस मिला, वहां सीसीटीवी न होने से जांच में दिक्कत आ रही है।

कांग्रेस नेताओं ने की SIT जांच की मांग

कांग्रेस नेता बीबी बत्रा ने हिमानी की हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि यह एक गंभीर मामला है और इसकी जांच SIT से कराई जानी चाहिए। हिमानी की मेहनत और लगन को देखते हुए उनकी मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस पर जल्द से जल्द इस हत्या का खुलासा करने का दबाव बढ़ रहा है।

Exit mobile version