Covid Cases Bihar: देशभर में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है। बिहार, दिल्ली, राजस्थान और अरुणाचल प्रदेश में नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। बिहार के पटना स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एक महिला डॉक्टर, दो नर्सों समेत छह लोग Covid-19 से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं दिल्ली में 104 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं जबकि केरल और महाराष्ट्र में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
बिहार में हुई कोविड की वापसी
पटना में 31 वर्षीय एक व्यक्ति के Covid-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जो ताजा लहर में बिहार का पहला मामला है। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि एम्स पटना के एक डॉक्टर के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पटना के सिविल सर्जन अविनाश कुमार सिंह ने कहा, “हाल में एक युवक में कोविड-19 का हल्का संक्रमण पाया गया है। वह निजी अस्पताल में इलाजरत है और उसने हाल में राज्य से बाहर की यात्रा नहीं की थी। स्थिति की बारीकी से निगरानी की जा रही है।”
अरुणाचल प्रदेश में पहला मामला
अरुणाचल प्रदेश में भी कोविड-19 की मौजूदा लहर का पहला मामला सामने आया है। राज्य निगरानी अधिकारी लोबसांग जांपा ने बताया कि मंगलवार को एक 34 वर्षीय गर्भवती महिला और उनकी 53 वर्षीय मां में आरटी-पीसीआर जांच के जरिए संक्रमण की पुष्टि हुई। महिला ने बुखार और हल्की खांसी की शिकायत के बाद रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया था जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई थी। जांपा ने बताया कि महिला 13 मई को बेंगलुरु से ईटानगर लौटी थी।
यह भी पढ़े: देशभर में मौसम का बदला मिजाज: कहीं तेज बारिश तो कहीं गर्मी का कहर, दिल्ली में कल से राहत के आसार
राजस्थान में आए 9 नए मामले
राजस्थान में कोविड-19 के 9 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 7 जयपुर और 2 जोधपुर के एम्स में दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए हैं। जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में 2, बी लाल डायग्नोस्टिक लैब में 4 और आणविक डायग्नोस्टिक सेंटर में 1 मामला पॉजिटिव पाया गया। जोधपुर में एक 16 दिन के शिशु और 35 वर्षीय महिला में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
दिल्ली में कोविड मामलों में उछाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 104 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 99 मामले पिछले एक सप्ताह में सामने आए हैं। 19 मई तक दिल्ली में केवल 24 सक्रिय मामले थे, लेकिन एक हफ्ते में मामलों में तेजी से वृद्धि हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज जैन ने कहा, “अस्पताल सभी जरूरी सुविधाओं से लैस हैं और स्थिति नियंत्रण में है। घबराने की जरूरत नहीं है।” एक मरीज को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया है।
देश में कोविड की स्थिति
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 26 मई तक 1,009 सक्रिय मामले हैं जिनमें केरल में 430, महाराष्ट्र में 278 और दिल्ली में 104 मामले शामिल हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि मौजूदा वेरिएंट हल्के लक्षणों वाले हैं और ओमिक्रॉन स्वरूप से मिलते-जुलते हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है। पटना के महामारी विशेषज्ञ डॉ. अरविंद मिश्रा ने कहा, “वायरस लगातार बदल रहा है। टीकाकरण गंभीर परिणामों को रोकने में प्रभावी है लेकिन मास्क, हाथ की स्वच्छता और जांच को नियमित रूप से अपनाना जरूरी है।”