Corona Virus: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा सिर उठाने लगा है। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक्टिव केस की संख्या 1348 तक पहुंच चुकी है। विशेषज्ञों की मानें तो इस बार जो संक्रमण फैला है, वो ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट्स की वजह से है। ये नए वेरिएंट्स दुनियाभर में परेशानी का कारण बन चुके हैं और अब भारत में भी तेज़ी से फैल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना ने दी दस्तक
लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक बुज़ुर्ग व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 30 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है।
राजस्थान, केरल और महाराष्ट्र में बढ़ती चिंता
राजस्थान में हाल ही में 19 नए कोरोना केस मिले हैं, जिनमें से जयपुर में 9 मरीज सामने आए हैं। वहीं, केरल में सबसे ज़्यादा एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र भी पीछे नहीं है।यहां 76 नए मामलों की पुष्टि हुई है। अमरावती में एक 56 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
कर्नाटक और हरियाणा भी अलर्ट पर
कर्नाटक में भी हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। राज्य में 42 नए संक्रमित मरीजों की जानकारी मिली है, और दूसरी मौत भी दर्ज की गई है। गुरुग्राम, हरियाणा में भी 10 नए केस सामने आए हैं, जिससे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
अभी घबराने की बात नहीं, पर सतर्कता जरूरी
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि भले ही केस बढ़ रहे हैं, लेकिन स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। मरीजों में हल्के लक्षण दिख रहे हैं, जैसे हल्का बुखार, खांसी या गले में खराश। हालांकि वायरस तेज़ी से फैल सकता है, इसलिए साफ-सफाई का ध्यान, सोशल डिस्टेंसिंग और इम्यूनिटी मजबूत रखना बेहद जरूरी है।
क्या करें और क्या न करें
सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनें
समय-समय पर हाथ धोते रहें
अगर तबीयत खराब लगे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
खुद टेस्ट कराएं और दूसरों को सावधान करें