Indore News: गंजापन दूर करने वाले तेल की धूम या अफवाह , हजारों की तादाद में पहुंचे लोग किया ट्रैफिक जाम शहर का हाल हुआ बेहाल

इंदौर में ‘जादुई तेल’ से बाल उगाने के दावे पर हजारों लोग उमड़ पड़े, जिससे भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम लग गया। दिल्ली से आए सलमान भाई खुद तेल लगा रहे थे, लेकिन वीडियो वायरल होते ही फरार हो गए। पहले भी मेरठ में ऐसा कर चुके हैं। बिना जांचे-परखे ऐसे दावों पर भरोसा न करें।

Indore News: इंदौर में एक अजीबोगरीब नज़ारा देखने को मिला, जब हजारों गंजे लोग एक खास ‘जादुई तेल’ लगवाने के लिए उमड़ पड़े। दावा किया जा रहा था कि इस तेल को लगाने से सिर पर दोबारा बाल उग आएंगे! दिल्ली से आए सलमान भाई इस तेल को खुद अपने हाथों से लगा रहे थे, लेकिन जैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वे भीड़ को छोड़कर मौके से भाग निकले।

सुबह 6 बजे से लगी लाइन, पुलिस भी हुई हैरान

इंदौर के डाकाचाइया इलाके में जैसे ही सलमान भाई के आने की खबर फैली, वैसे ही गंजे लोगों की कतारें लग गईं। कोई जवान था, कोई अधेड़ तो कोई बुजुर्ग – हर कोई बस इस तेल की एक बूंद अपने सिर पर लगवाने के लिए घंटों इंतजार कर रहा था। भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि इलाके में ट्रैफिक जाम लग गया और पुलिस को आना पड़ा।

तेल लगवाने आए लोग, लेकिन ‘बाल उगाने वाले गुरुजी’ गायब

हजारों लोग उम्मीद लेकर पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ, सलमान भाई चुपचाप वहां से गायब हो गए। हालांकि, उनके एक सहयोगी रईस अहमद को कुछ लोगों ने पकड़ लिया।

पहले भी लोगों को बालों के सपने दिखा चुके हैं सलमान भाई

खबरों के मुताबिक सलमान भाई इससे पहले मेरठ में भी ऐसा ही कारनामा कर चुके हैं। वहां भी उन्होंने 20 रुपये की दवा और 300 रुपये के तेल से लोगों को बाल उगाने का सपना दिखाया था। अब इंदौर में भी उन्होंने दोबारा आने का वादा किया है!

ये भी पढ़ें:-Road Accident: पापा हमें छोड़कर क्यों चले गए?पिता की मौत पर बेटियों की चीखों से गूंज उठा घर

बिना जांचे-परखे किसी दावे पर भरोसा न करें

ऐसे मामलों में सावधानी बहुत जरूरी है। बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी तेल या दवा का इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए किसी भी भ्रामक दावे पर यकीन करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें!

Exit mobile version