डी गुकेश का शानदार प्रदर्शन, विश्व चैंपियन बनने की राह में चीन के खिलाड़ी को हराया!

World Chess Championship: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने अब विश्व चैंपियन बनने की ओर एक और कदम बढ़ा दिया हैं। उन्होंने गत चैंपियन और चीन के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी डिंग लिरेन को हराकर यह उपलब्धि हासिल की।

World Chess Championship

World Chess Championship: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने अब विश्व चैंपियन बनने की ओर एक और कदम बढ़ा दिया हैं। उन्होंने गत चैंपियन और चीन के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी डिंग लिरेन को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। World Chess Championship के 11वें दौर में सफेद मोहरे से खेलते हुए डी गुकेश ने यह शानदार जीत हासिल की।

14 दौरों का यह टूर्नामेंट क्लासिकल प्रारूप में खेला जा रहा है और अब केवल तीन राउंड बाकी हैं। डी गुकेश की जीत से उनके अंक 6 हो गए हैं, जबकि डिंग लिरेन के पास 5 अंक हैं। जो खिलाड़ी पहले 7.5 अंक हासिल करेगा वही विश्व चैंपियनशिप का विजेता बनेगा।

चीनी खिलाड़ी लिरेन ने की गलती

डिंग लिरेन पर समय का दबाव था और इस दबाव के कारण उन्होंने गलतियां की। जिसका फायदा उठाते हुए गुकेश ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की। यह जीत गुकेश के लिए लगातार सात और कुल मिलाकर आठ ड्रॉ के बाद आई है। गुकेश ने शुरुआत में घोड़े को आगे बढ़ाया लेकिन लिरेन ने बेनोनी ओपनिंग अपनाकर उन्हें चौंका दिया।

ऐसा लग रहा था कि लिरेन ने यह चाल अपनी प्लॉनिंग के तहत नहीं बल्कि तात्कालिक रूप से लिया था। पांच चालों के बाद ही गुकेश को एक घंटे की बढ़त मिल गई और इस तरह के महत्वपूर्ण मुकाबले में ऐसी स्थिति से बाहर निकलना बेहद कठिन होता है। लिरेन पर समय का दबाव साफ नजर आ रहा था और इस वजह से उन्होंने कुछ गलतियां की।

यह भी पढ़े: Delhi Fire : राजौरी गार्डन के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची

 

Exit mobile version