दिल्ली एयरपोर्ट पर गलत रनवे पर उतरा अफगानी विमान ,देहरादून एयरपोर्ट पर भी इंडिगो फ्लाइट का बड़ा हादसा टला

देहरादून में इंडिगो फ्लाइट से पक्षी टकराने के बाद सुरक्षित लैंडिंग कराई गई और यात्रियों को दूसरी उड़ान से भेजा गया। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर अफगान फ्लाइट गलत रनवे पर उतरने से बड़ा हादसा टल गया।

: Dehradun Indigo flight bird hit news update

Indigo Flight Bird Hit in Dehradun: रविवार को मुंबई से उत्तराखंड के देहरादून आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में बड़ा हादसा होते-होते बच गया। उड़ान के दौरान विमान से एक पक्षी टकरा गया, जिससे प्लेन को हल्का नुकसान पहुंचा। पक्षी टकराते ही पायलट ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी और उसके बाद फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। विमान में कुल 186 यात्री सवार थे। लैंडिंग के बाद विमान के आगे के हिस्से की जांच की गई, जिसमें नुकसान की पुष्टि हुई।

यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजा गया

इस घटना के बाद उस फ्लाइट से देहरादून पहुंचे यात्रियों को वापस भेजने के लिए दूसरी उड़ान की व्यवस्था की गई। देहरादून एयरपोर्ट के डायरेक्टर भूपेश नेगी ने बताया कि शाम 6:40 बजे मुंबई से देहरादून आ रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 5032, एयरबस 320 विमान, में पक्षी टकराने की सूचना मिली थी।

जांच पूरी होने के बाद विमान को रनवे किनारे खड़ा कर दिया गया ताकि आगे कोई तकनीकी समस्या न हो। रनवे और एयरपोर्ट परिसर की अच्छी तरह तलाशी ली गई और मामला उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट किया गया।

रनवे पर मिला कोई मलबा नहीं

एयरपोर्ट डायरेक्टर ने आगे बताया कि लैंडिंग के बाद रनवे और आसपास की जगह का गहराई से निरीक्षण किया गया। रनवे पर किसी भी तरह का पक्षी अवशेष, मलबा या मशीनरी से जुड़ी खराबी नहीं मिली। इससे स्पष्ट हुआ कि टक्कर हल्की थी लेकिन एहतियात के तौर पर विमान को उड़ान से रोक दिया गया।

क्योंकि यह विमान वापस मुंबई जाना था, इसलिए यात्रियों को तुरंत दूसरी व्यवस्था दी गई। सभी यात्रियों को अगले उपलब्ध फ्लाइट से मुंबई रवाना कर दिया गया।

दिल्ली एयरपोर्ट पर भी बड़ा हादसा टला

उधर, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी रविवार दोपहर एक बड़ी चूक होने से गंभीर स्थिति बन सकती थी। अफगानिस्तान की एरियाना एयरलाइंस की फ्लाइट FG 311, जो काबुल से दिल्ली आ रही थी, को रनवे 29 Left (29L) पर लैंडिंग की अनुमति मिली थी। लेकिन पायलट ने गलती से विमान को रनवे 29 Right (29R) पर उतार दिया, जिसे आमतौर पर टेकऑफ के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

खुशकिस्मती रही कि उस समय रनवे 29R पर कोई दूसरा विमान मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। एयरपोर्ट अधिकारियों ने इसे ‘मिरेकल एस्केप’ बताया। उनका कहना है कि यह एक गंभीर गलती थी और अफगानिस्तान के एविएशन अधिकारियों को पूरी रिपोर्ट भेजी जाएगी।

अधिकारी बोले— यह था ‘मिरेकल एस्केप’

दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि पायलट की इस गलती से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन सही समय पर खतरा टल गया। घटना की जांच शुरू कर दी गई है और सभी तकनीकी पहलुओं की समीक्षा की जा रही है।

Exit mobile version