द्वारका से PM मोदी की हुंकार, ‘शाही परिवार ने राष्ट्रपति का किया अपमान तो आप-दा वालों ने दिल्ली को निचोड़ा’

PM Narendra Modi's public meeting in Dharka: पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को द्धारका में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पर सनसनीखेज आरोप लगाए तो कांग्रेस भी जमकर बरसे।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली विधानसभा का चुनाव प्रचार अपने पूरे सवाब पर है। राजनीतिक दलों के नेता लाव-लश्कर के साथ सियासी दंगल में उतर चुके हैं और जीत-हार के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने जहां आम आमदी को घेरा तो कांग्रेस पर भी तीखा जुबानी हमला बोला। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि वोटिंग में बस पांच दिन बचे हैं। दिल वालों की दिल्ली ने ठान लिया है, आप-दा वालों को भगाना है। इस बार भारी बहुमत से बीजेपी की सरकार बनाना है।

एक झलक यहां द्वारका में दिखती है

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को द्धारका में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पर सनसनीखेज आरोप लगाए तो कांग्रेस भी जमकर बरसे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी दिल्ली को जितना आधुनिक बनाना चाहती है, उसकी एक झलक यहां द्वारका में दिखती है। केंद्र सरकार ने यहां भव्य यशोभूमि का निर्माण करवाया, यशोभूमि की वजह से यहां द्वारका, दिल्ली के हजारों नौजवानों को रोजगार मिला है, यहां लोगों का व्यापार बढ़ा है। आने वाले समय में ये पूरा क्षेत्र एक प्रकार से स्मार्ट शहर होगा।

दिल्ली पर आप-दा वालों ने कब्जा कर लिया

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि दिल्ली को केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन वाली सरकार चाहिए। आपने पहले कितने ही साल कांग्रेस को देखा, फिर दिल्ली पर आप-दा वालों ने कब्जा कर लिया। आपने मुझे देश की सेवा करने का बार-बार अवसर दिया है, अब आप मुझे डबल इंजन सरकार बनाकर दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दें। बीजेपी की सरकार बनने के बाद दिल्ली दुनिया की सबसे खूबसूरत राजधानी होगी। बीजेपी जो कहती है वह करके दिखाती है।

दूसरे राज्यों में राजनीति चमकाते हैं

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आप-दा वालों ने दिल्ली को अपनी राजनीति चमकाने का एटीएम बना दिया है। आप-दा वालों ने दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है, लूट लिया है। दिल्ली में घोटाले करके ये आप-दा वाले कालेधन से देश के दूसरे राज्यों में राजनीति चमकाते हैं। दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए, ताकि मिलजुल कर दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो। हमें मिलकर दिल्ली को लूट और झूठ की आप-दा से मुक्त कराना है।

तो दिल्ली विकास में पीछे रह जाएगी और

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, बीते 11 साल में आप-दा ने सबके साथ लड़ाई-झगड़ा ही किया है। ये केंद्र सरकार से लड़ते हैं, ये हरियाणा वालों के साथ लड़ते हैं, ये यूपी वालों के साथ लड़ते हैं, ये केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने देते हैं। अगर दिल्ली में यही आप-दा वाले ही रहे, तो दिल्ली विकास में पीछे रह जाएगी और बर्बाद होती जाएगी। आप-दा वालों के पास दिल्ली के विकास के लिए कोई रोडमैप नहीं है।

मेरा अपना तो कोई घर नहीं

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा अपना तो कोई घर नहीं है, लेकिन मेरा सपना है कि मैं हर गरीब को पक्का घर दूं। लेकिन यहां की आप-दा सरकार पूरी ताकत से जुटी हुई है कि आपको पक्के घर न मिल पाएं। ये टीवी पर, अखबारों में, सड़कों के किनारे अपने चेहरे चमकाने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं, लेकिन आपकी गली, नाली, सीवर, सड़क, पाइपलाइन… इनको बनाने के लिए आप-दा वाले पैसा नहीं देते।

शाही परिवार अपमान पर उतर आया

पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार का अहंकार आज देश ने फिर देखा है। आज हमारी सम्मानीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने संसद को संबोधित किया। उन्होंने देशवासियों की उपलब्धियों के बारे में बताया, विकसित भारत के विजन के बारे में बताया। हिंदी उनकी मातृभाषा नहीं है, फिर भी उन्होंने बहुत ही बेहतरीन भाषण दिया, लेकिन कांग्रेस का शाही परिवार उनके अपमान पर उतर आया है।

कांग्रेस वाले खुद को देश का मालिक समझते हैं

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, कांग्रेस और आप-दा दोनों अहंकार की पराकाष्ठा के प्रतीक हैं। ये आप-दा वाले खुद को दिल्ली का मालिक बताते हैं। तो वहीं कांग्रेस वाले खुद को देश का मालिक समझते हैं। देश की जनता ने कांग्रेस को बता दिया कि जनता ही मालिक है और उसने मुझ जैसे एक आम इंसान को प्रधानमंत्री पद पर बैठाया। अब दिल्ली में भी यही होगा। आप-दा वालों को दिल्ली की जनता सत्ता से बेदखल कर बीजेपी की सरकार बनाएगी।

Exit mobile version