Delhi Election Results 2025 Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर दिल्ली की जनता ने मुहर लगाते हुए 27 साल के लंबे इंतजार के बाद कमल का फूल खिलाया है। मतगणना के दौरान दोपहर के 12 बजे तक 70 विधानसभा सीटों में से 44 पर बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है। जबकि 26 सीट पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं। सीएम आतिशी भी बीजेपी कैंडीडेट से पीछे चल रही हैं। जिस तरह का ट्रेंड दिख रहा है। ऐसे में बीजेपी नेताओं का कहना है कि जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी को पसंद करते हुए अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी का तख्तापलट कर दिया है। अब दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।
फिलहाल बीजेपी 44 सीटों पर आगे चल रही
दिल्ली की 1.56 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान किया था। इस चुनाव में 669 उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं। दिल्ली में 13 हजार 766 पोलिंग बूथ पर मतदान संपन्न हुआ। दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर बताई जा रही थी, जो कुछ हद तक सच साबित हुई। 8 फरवरी को मतगणना का कार्य शुरू हुआ और दोपहर आते-आते बीजेपी ने दिल्ली में बढ़त बना ली। बीजेपी फिलहाल 44 सीटों पर आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी 26 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं कांग्रेस का अभी तक खाता नहीं खुला।
दोपहर तक दिल्ली की तस्वीर साफ
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 2013, 2015 और 2020 में सरकार बनाई और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने। सितंबर 2024 से आतिशी सीएम हैं। इससे पहले 1998, 2003 और 2008 में कांग्रेस ने जीत हासिल की और शीला दीक्षित मुख्यमंत्री बनीं। दिल्ली में बीजेपी 1993 में पहली बार जीत हासिल की थी। सुबह से हर किसी की निगाहें इस पर टिकी रहीं कि बीजेपी राजधानी में 27 साल के सत्ता के सूखे को खत्म कर पाएगी या नहीं?। वहीं, पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई कांग्रेस को भी इस चुनाव से काफी उम्मीदें हैं। दोपहर तक दिल्ली की तस्वीर साफ हो गई। दिल्ली की जनता ने कमल का फूल खिलाते हुए झाड़ू को साफ कर दिया।
प्रवेश वर्मा 1184 वोटों से आगे
नई दिल्ली सीट पर 9 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के प्रवेश वर्मा 1184 वोटों से आगे चल रहे हैं.। रुझानों के बीच बीजेपी ने पोस्टर जारी किया है और लिखा, ’दिल्ली में आ रही है बीजेपी’। दिल्ली चुनाव के रुझानों में आम आदमी पार्टी के खराब प्रदर्शन पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि एक उम्मीदवार का व्यवहार, उनके विचार शुद्ध होने चाहिए। जीवन पर कोई दाग नहीं होना चाहिए। अच्छे गुणों से मतदाताओं का विश्वास बढ़ता है। मैंने उनसे (केजरीवाल) ये सब कहा था लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने शराब पर फोकस किया। वह सत्ताबल से खुश थे।
पहले सत्र में ही सीएजी रिपोर्ट टेबल होगी
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धुआंधार रैलियां की। पूरा चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी जनसभाओं में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल को टारगेट पर लिया। साथ ही बीजेपी की गारंटियों से जनता को रूबरू कराया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कांग्रेस को घेरा। पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान एक नाम का आविष्कार किया। जिसे उन्होंने आप-दा कहा। पीएम मोदी अपनी सभाओं में कहते सुनाई दिए कि आप-दा वालों के हर घोटाले की जांच होगी। विधानसभा के पहले सत्र में ही सीएजी रिपोर्ट टेबल होगी। इसमें आप-दा सरकार के घोटालों का जिक्र है। हर भ्रष्टाचार की जांच होगी।
मैं हर गरीब को पक्का घर दूं
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभाओं के दौरान कहा कि, गरीब को पक्का घर दूंगा मेरा अपना तो कोई घर नहीं है, लेकिन मेरा सपना है कि मैं हर गरीब को पक्का घर दूं। बीजेपी दिल्ली को आधुनिक बनाना चाहती है। बीजेपी दिल्ली को जितना आधुनिक बनाना चाहती है, उसकी एक झलक यहां द्वारका में दिखती है। केंद्र सरकार ने यहां भव्य यशोभूमि का निर्माण करवाया। इसकी वजह से द्वारका और दिल्ली के हजारों नौजवानों को रोजगार मिला, यहां के लोगों का व्यापार बढ़ा। आने वाले समय में ये पूरा इलाका स्मार्ट शहर होगा।
तालमेल वाली सरकार चाहिए
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी सभाओं में कहा कि, दिल्ली में डबल इंजन सरकार की जरूरत दिल्ली को केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन वाली सरकार चाहिए। आपने पहले कितने ही साल कांग्रेस को देखा, फिर दिल्ली पर आप-दा वालों ने कब्जा कर लिया। आपने मुझे देश की सेवा करने का बार-बार अवसर दिया है, अब डबल इंजन सरकार बनाकर दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दें। दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए।
शिक्षा घोटाला, शराब घोटाला, शीशमहल का जिक्र किया
दिल्ली में 29 जनवरी को अपनी पहली रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल पर निशाना साधा था। पीएम मोदी ने करतार नगर में 50 मिनट की स्पीच दी। इस दौरान उन्होंने शिक्षा घोटाला, शराब घोटाला, शीशमहल का जिक्र किया। साथ ही यमुना में जहर मिलाने के केजरीवाल के आरोपों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा था कि हरियाणा का भेजा यही पानी दिल्ली में हमारे सारे जज, जस्टिस, सम्मानित सदस्य पीते हैं। आपका प्रधानमंत्री भी यही पानी पीता है। क्या कोई सोच सकता है कि मोदी को जहर देने के लिए हरियाणा ने जहर दिया होगा।